भावनाओं के सागर के मध्य पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए क्रीड़ा शिक्षक अनुराग मिश्रा
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट न र्मदापुरम शहर के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम में आज का दिन मनोभावों को उद्वेलित और भावविभोर करने वाला रहा। विद्यालय परिवार और समस्त छात्रों ने पिछले 11 वर्षों से क्रीड़ा शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे शिक्षक अनुराग मिश्रा को भाव विहल वातावरण में विदाई दी। प्रात:काल से ही विद्यालय का परिसर भावुक बना रहा। प्रार्थना सभा में अपने अंतिम उद्बोधन में श्री मिश्रा ने छात्रों को लगन और परिश्रम के साथ शिक्षा अर्जन का महत्व बताया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों ने अपने प्रिय खेल शिक्षक को पुष्पहार, पुष्प गुच्छ, पेन एवं हाथों से बनाये कार्ड देकर सर से आशीर्वाद प्राप्त किया। मध्यावकाश के बाद विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने अपने वक्तव्य में सर की लगन, निष्ठापूर्वक कार्यशैली एवं तन्मयता के विषय में अपनी बात रखी। ज्ञात हो कि अनुराग मिश्रा ने शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम से ही अपने शैक्षिक जीवन का प्रारम्भ 18 अगस्त 1992 को किया एवं इन 32 वर्षों में से अपने मूल्यवान 22 वर्ष केन्द्र