Posts

Showing posts from August, 2024

भावनाओं के सागर के मध्य पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए क्रीड़ा शिक्षक अनुराग मिश्रा

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम शहर के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम में आज का दिन मनोभावों को उद्वेलित और भावविभोर करने वाला रहा। विद्यालय परिवार और समस्त छात्रों ने पिछले 11 वर्षों से क्रीड़ा शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे शिक्षक अनुराग मिश्रा को भाव विहल वातावरण में विदाई दी। प्रात:काल से ही विद्यालय का परिसर भावुक बना रहा। प्रार्थना सभा में अपने अंतिम उद्बोधन में श्री मिश्रा ने छात्रों को लगन और परिश्रम के साथ शिक्षा अर्जन का महत्व बताया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों ने अपने प्रिय खेल शिक्षक को पुष्पहार, पुष्प गुच्छ, पेन एवं हाथों से बनाये कार्ड देकर सर से आशीर्वाद प्राप्त किया। मध्यावकाश के बाद विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने अपने वक्तव्य में सर की लगन, निष्ठापूर्वक कार्यशैली एवं तन्मयता के विषय में अपनी बात रखी। ज्ञात हो कि अनुराग मिश्रा ने शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम से ही अपने शैक्षिक जीवन का प्रारम्भ 18 अगस्त 1992 को किया एवं इन 32 वर्षों में से अपने मूल्यवान 22 वर्ष केन्द्र

लायंस क्लब : डॉ. अतुल सेठा की रीजन स्टाफ मीट संपन्न

Image
सदस्यता और गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर क्वॉलिटी मेंटेन करने पर जोर  ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  ला यंस क्लब के रीजन 1 के रीजन चेयरपर्सन डॉक्टर अतुल सेठा की रीजन स्टाफ मीट अनादि का आयोजन प्लेटिनम रिसॉर्ट में रखा गया था। मंच संचालन लायन लाल सोनी एवं समर्पित सोनी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम लायन मनीष, गवर्नर लाइन महेश मालवीय, ला. प्रकाश सेठ लायन अनिल झा, लाइन कमल भंडारी, लायन शीला तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ अतुल सेठा द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा के पश्चात राष्ट्रगान हुआ एवं विश्व शांति के लिए मौन रखकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। फिर स्वागत उद्बोधन लायन डी.एस. डांगी द्वारा दिया गया एवं सभी लायन क्लब होशंगाबाद की सदस्य एवं जोन चेयरपर्सन द्वारा पुष्प गुच्छ, माला द्वारा स्वागत किया गया। डॉ. अतुल सेठा द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें कुल 101 सदस्य बढ़ाने की जानकारी सदन को दी एवं 8 नए एम.जे.एफ एवं दो पी.एम.जे.एफ. बनाने की भी जानकारी दी उन्होंने सबसे सदस्य बढ़ाने को लेकर क्वॉलिटी मेंटेन करने पर जोर दिया। तत्पश्चात सभी जोन चेयर पर्सन ने अपन

पत्रकारों के काम के लिये में हमेशा तैयार हूं : दीदी सावित्री ठाकुर

Image
मनावर। अंतरराज्यीय पत्रकार सम्मेलन भारतीय पत्रकार संघ द्वारा थांदला में संपन्न हुआ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट राज्य मंत्री भारत सरकार महिला बाल विकास विभाग दीदी सावित्री ठाकुर, मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संपादक जीतू सोनी संध्या लोक स्वामी, क्रांति चतुर्वेदी दैनिक नवभारत, राष्ट्रीय पत्रकार महिला विंग राष्ट्रीय दीपा जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने की प्रदेश और देश से आए करीब 1000 पत्रकारों ने पत्रकार सम्मेलन में वक्ताओं को सुना और समझा।  बाकानेर से वरिष्ठ पत्रकार रिजवान अली, अयाज़ खान, रामनारायण पाटीदार, फारूक नासिर खान, विश्वजीत सेन, सैयद अखलाक अली, जिरबाद निशा खान, मनावर से अनिल जैन, इक़बाल मंसुरी, फ़िरोज़ खान, राजु देवड़ा, गौतम केवट, फिरोज खान सिंघाना, बँकनाथ कमेटी के भागचंद पाटीदार, मुकेश पाटीदार को उत्कृष्ट और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया। SMS हॉस्पिटल के संचालन बड़ौदा एम, भावसार ने पत्रकारों के इलाज एवम उनके परिवारों के इलाज के लिए 50 छूट और सीज़र या नार्मल डिलीवरी में बेटी होने पर स

जिला शिक्षा अधिकारी बिसेन ने रोहना एवं सोमलवाड़ा के स्कूलों का किया निरीक्षण

Image
निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक अनुपस्थित एवं बच्‍चों की शैक्षणिक योग्‍यता संतोषजनक नहीं पाई गई ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  जि ला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिह बिसेन ने शनिवार को सोमलवाडा एवं रोहना के शा उमावि आकस्मिक निरीक्षण किया। रोहना के स्‍कूल में कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिन पर नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश जारी किये जाऐंगे। सोमालवाड़ा के स्‍कूल में निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक अवकाश पर एवं 9 शिक्षक उपस्थित मिले। श्री बिसेन ने प्रचार्य को निर्देश दिये कि वे गत वर्ष का परीक्षा परिणाम विषयवार कक्षावार प्राचार्य कक्ष की दीवार पर लगाये। उन्‍होंने निर्देश दिये कि सभी शिक्षक गत वर्ष के परिक्षा परिणाम से 10 प्रतिशत अधिक परिक्षा परिणाम देवे। उन्‍होने कहा कि ऐसा न होनें पर सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में इसकी प्रविष्‍टी की जाएगी। निरीक्षण के दौरान 103 छात्रों में से मात्र 72 छात्र उपस्थित थे। परिसर में पर्याप्‍त साफ सफाई नहीं थी एवं टॉयलेट्स गंदे पाये गये। बिसेन ने टॉयलेट एवं स्‍कूल परिसर को स्‍वच्‍छ रखने के निर्देश दिये। उन्‍होने मौके पर ही कक्षा 10वी के विज्ञान विषय क

अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर नर्मदापुरम जिला प्रशासन गंभीर, कलेक्टर सोनिया मीना ने दिए निर्देश

Image
सुरक्षा उपायों को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला चिकित्सालय में समीक्षा बैठक ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  क लेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुदृढ़ करनें के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रवेश एवं निकासी को रेगुलेट किया जाए, सुरक्षा कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन एवं मेडिकल फिटनेस किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा परेशानियों को हल करने के लिए टीम का गठन किया जाए तथा डॉक्टर, प्रबंधक, नर्स एवं आउट सोर्स कर्मियों की सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समिति बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। कलेक्‍टर मीना ने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन समाय समय पर नि‍रीक्षण भी किया जाए। सभी मरीजों के अटेंडर के लिए पास सिस्टम लागू किया जाए, सपोर्ट स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए शासन को पत्र लिखकर नवीन और आउट सोर्स कर्मियों की भर्ती के लिए अवगत कराया जा

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की सदस्यता अभियान की बैठक संपन्न

Image
नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट । भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ नर्मदापुरम द्वारा शनिवार को सदस्यता अभियान की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, जिला संयोजक विजय चौकसे, झुग्गी झोपड़ी कार्यालय प्रमुख अखिलेश निगम, जिला मीडिया प्रभारी कार्तिक यादव, घनेन्द्र राने, रामनरेश चौहान, नगर संयोजक हरि सेवरिया, नगर संयोजक अर्जुन सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र राठौर, सह संयोजक चेतन, मुकेश व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

आरक्षण दिये जाने के संबंध में वर्ष -2016 से रोकी गई पदोन्नति की बहाली के लिए स्पीक संस्था ने किया रैली व आमसभा का आयोजन

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स र्वोच्च न्यायालय द्वारा 31 अगस्त 2024 को आरक्षण का लाभ अन्य वंचितों को भी दिये जाने के समर्थन में व वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली बस रेल अस्पताल इत्यादि सुविधाओं की बहाली व मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण दिये जाने के संबंध में वर्ष -2016 से रोकी गई पदोन्नति की बहाली के लिए स्पीक संस्था जिला अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सतरस्ता पर 12 बजे रैली व आम सभा का आयोजन किया गया।  वीडियो यहां देखिए -  जिसमें पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व शासकीय अधिवक्ता केके थापक, डॉ प्रशांत जैन, गुंजन जैन, अरूण दीक्षित, जगदीश मिश्रा, केके शर्मा,आशुतोश भार्गव जिलाध्यक्ष कार्यालय सहायक संस्थाआर एस बोहरे नर्मदा महाविद्यालय ,सुरेश रघुवंशी एचके.वर्मा सचिव एवं संभागीय अध्यक्ष जगदीश मिश्रा, एस के शर्मा ,ओपी सैनी, अरविंद तिवारी जिलाध्यक्ष लिपिक संघ अमरीश दुबे अनुविभाग अध्यक्ष हरि सिंह चौहान समाज सेवी , मनोज भारद्वाज, संतोष शर्मा सौरभ तिवारी डा .संजीव शर्मा , अकरम खान आर एस रैकवार ओ.पी.तिवारी चूणामणि मिश्रा सुरेश शर्मा , पी सी चौरे, केके यादव,अभिमन्

खेल-खेल में पढ़ाई : मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों को बताई आकृतियां

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स मेरिटंस स्कूल सांदीपनी परिसर में शनिवार को बच्चों की मानव श्रृंखला बनाकर गणितीय आकृतियों का ज्ञान कराया। वीडियो यहां देखिए - इस संबंध में प्राचार्या प्रेरणा रावत और प्री प्राइमरी प्रभारी स्वाति खंपरिया ने बताया कि बच्चों को खेल-खेल में आसानी से मानव श्रृंखला बनाकर वृत्त, आयात, त्रिकोण, वर्ग, चतुष्कोण आदि गणितीय आकृतियां समझाई गई। इस गतिविधि में बच्चों में खूब आनंद उठाया और जानकारी भी प्राप्त की।

मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज : भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने चलाए वाटर कैनन, बैरिकेड से गिरे जीतू पटवारी

Image
मध्य प्रदेश में माफियाओं की सरकार : जीतू पटवारी  कांग्रेस का हाथ, अपराधियों के साथ : विष्णुदत्त शर्मा  कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की गैर-मजूदगी चर्चा में  सियासत के रंग ✍️नौशाद कुरैशी मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार आंदोलन की राह पर है और प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग विभागों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन कर रही है। भाजपा की मोहन सरकार को आरोपों के कटघरे में खड़ा कर रही है, तो वहीं सत्ताधारी भाजपा भी विपक्ष के आरोपों की धार बोथरी करने में देर नहीं कर रही है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा 'क्या हुआ तेरा वादा' अभियान के समापन में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोक लिया। जिसमें 5 लाख पोस्टकार्ड लेकर हजारों युवा कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की तरफ आगे बढ़े पुलिस ने रोशनपुरा चौराहा के पास 7 लेयर की बैरिकेडिंग की थी। यूथ कांग्रेस ने जैसे ही पहली लेयर तोड़ी पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर कार्यकर्ता

नर्मदापुरम के प्रसिद्ध सेठानी घाट से हटाया गया अतिक्रमण

Image
कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया नगर पालिका अमला  ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  क लेक्‍टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार शुक्रवार को नर्मदापुरम शहर के प्रसिद्ध सेठानी घाट पर सिटी मजिस्ट्रेट एवं मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी ने  नगर पालिका के अतिक्रमण दल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटाया और चेतावनी दी गई कि अगर किसी भी दुकानदार द्वारा पुन: अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ दण्‍डात्‍माक कार्यवाही की जावेगी।  उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर विगत कई दिनों से सेठानी घाट पर दुकानोंदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसके कारण त्‍यौहार एवं बड़े आयोजनों पर दूर-दूर से श्रद्धालू पूजन अर्चन करने के लिए पहुंचते हैं जिन्‍हें दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्‍टर ने मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के बाद आज सिटी मजिस्‍ट्रेट एवं मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी अपने अतिक्रमण दल के साथ पहुंचे एवं सेठानी घाट पर दुकानदारों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था उसे हटवाया गया। साथ ही दुकानद

नर्मदा कॉलेज की प्राचार्या बनीं डॉ. अमिता जोशी ने संभाली कमान

Image
महाविद्यालय परिवार ने प्राचार्या डॉ. जोशी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। ✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय नर्मदा कॉलेज नर्मदापुरम में प्राचार्य पद पर राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक डॉ. अमिता जोशी ने कार्यभार ग्रहण किया। ज्ञात हो कि पूर्व प्राचार्य डॉ. ओ. एन. चौबे की सेवानिवृत्ति से रिक्त हुए इस पद पर वरिष्ठता के अनुरूप मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने डॉ. जोशी को प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु आदेशित किया था। डॉ. अमिता जोशी 1987 से राजनीति शास्त्र की प्राध्यापक हैं। शास. महाविद्यालय टीकमगढ़ में प्रथम नियुक्ति प्राप्त डॉ. जोशी ने 2006 में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की। उनकी एक पुस्तक, एक रिसर्च प्रोजेक्ट एवं तीस रिसर्च पेपर प्रकशित हो चुके हैं। व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ में संभागीय समन्वयक और युवा उत्सव की जिला समन्वयक रहीं डॉ. जोशी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के अध्ययन मंडल और केंद्रीय अध्ययन मंडल की वरिष्ठ सदस्य हैं। छात्र संघ प्रभारी एवं अन्य प्रशासनिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए उन्होंने महाविद्यालय की प

योग से विद्यार्थियों के दैनिक जीवन को बेहतर बनाने में मिलते हैं बहुत सारे लाभ : कामिनी जैन

Image
योग बीमारियों की रोकथाम के अलावा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का कारगर तरीका : योगाचार्य चौहान  ✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में योग के स्वास्थ्य लाभ पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य राकेश चौहान को विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने बताया कि योग से विद्यार्थियों के दैनिक जीवन को बेहतर बनाने में बहुत सारे लाभ मिलते हैं। नियमित योग अभ्यास से विद्यार्थी अपनी एकाग्रता क्षमता को बढ़ा सकता है एवं योग उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बेहतर बनाने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय में योग विभाग के द्वारा छात्राओं को नियमित रूप से योगाभ्यास करवाया जाता है एवं शासन द्वारा योग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है जिससे वर्तमान युवा पीढ़ी को हमारी प्राचीन संस्कृति के बारे में अमूल्य ज्ञान प्राप्त हो रहा है। योगाच

इंदौर डिविजनल कमिश्नर दीपक सिंह ने सपत्नीक किये बुरहानपुर की विश्व प्रसिद्ध दरगाह-ए-हकीमी के दर्शन

Image
दरगाह प्रबंधन कमेटी ने किया कमिश्नर, एसडीएम और तहसीलदार का शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ से स्वागत ✍️बुरहानपुर से नौशाद नूर की रिपोर्ट  म ध्यप्रदेश के बुरहानपुर में इंदौर डिविजनल कमिश्नर दीपक सिंह ने गुरुवार को दाऊदी बोहरा समाज के पवित्र धार्मिक स्थल दरगाह-ए-हकीमी पहुंचे और दर्शन कर पुष्प अर्पित किये। अंजुमन जमात कमेटी प्रवक्ता एवं कोऑर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर जिले के पूर्व कलेक्टर तथा वर्तमान में इंदौर डिविजनल कमिश्नर दीपक सिंह ने बुरहानपुर दौरे के दौरान गुरुवार को सुबह दाऊदी बोहरा समाज के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दरगाह-ए-हकीमी प्रबंधन कमेटी से सौजन्य भेंट की। डिविजनल कमिश्नर के रूप में पहली बार आये  दीपक सिंह का दरगाह प्रबंधन ने स्वागत-सत्कार किया। अंजुमन जमात कमेटी प्रवक्ता एवं कमेटी कोऑर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि दरगाह-ए-हकीमी कमेटी के प्रबंधक शेख शब्बीर और उप प्रबंधक शेख मुस्तुफा उज्जैनी ने डिविजनल कमिश्नर दीपक सिंह को शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पौराणिक और तहसीलदार रा

हॉकी टर्फ मैदान पर मैत्री मैच खेलकर मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

Image
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने मेज़र ध्यानचंद के जन्‍मदिवस पर मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस    31 अगस्त तक चलेगी विभिन्न खेल गतिविधियां ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  खेल मंत्रालय द्वारा 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न खेलों का आयोजन कराये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के पालन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंड में 26 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक ब्लॉक समन्वयक द्वारा खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल द्वारा बताया कि हॉकी टर्फ मैदान पर तीन दिवसीय बालक बालिका हॉकी लीग प्रतियोगिता के समापन दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैत्री मैच खेलकर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। कार्यक्रम में डॉ अतुल सेठा, रोहित फौजदार, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल, ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया, ब्लॉक समन्वयक केसला आरती शर्मा, मयंक तोमर बांड एम्बेसडर सर्व शिक्षा अभियान, नीरज बहुत्रा, कोच पवन कुमार, उपस्थित रहे।रोहित फौजदार द्वारा खिलाड़ियों

सीएस के वीसी में निर्देश : अस्पताल परिसर में लगवाएं सीसीटीवी और कराएं सिक्यूरिटी ऑडिट

Image
मुख्य सचिव वीरा राणा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर्स को दिए निर्देश ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट   मध्य  देश की मुख्य सचिव वीरा राणा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि शासकीय व अशासकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज के परिसरों का सिक्यूरिटी ऑडिट कराया जाए। उन्होनें अस्पताल परिसरों में सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त संख्या में लगाने तथा आउटसोर्सिंग एजेन्सी के माध्यम से सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश भी दिये है। कलेक्ट्रेट नर्मदापुरम के वीसी रूम में पुलिस महानिरिक्षक इरशाद वली, पुलिस उपमहानिरिक्षक प्रशांत खरे, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधिक्षक गुरकरन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, सिटी मजिस्‍ट्रेट असवन राम चिरामन एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। मुख्य सचिव राणा ने इस दौरान निर्देश दिये कि अस्पतालों के लिये गठित सुरक्षा समितियों की नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएं। उन्होंने अस्पतालों में एक ही प्रवेश द्वार रखने के लिये कहा। उन्होने अस्पताल परिसर के ऐसे स्थानों पर जहां रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था पर्याप्त नही

खेल मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण : डॉ. कामिनी

Image
विश्व खेल दिवस के अवसर पर खेल की विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में क्रीड़ा विभाग एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व खेल दिवस के अंतर्गत खेल की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने बताया कि खेल मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमारे सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है।  क्रीड़ा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि हमारे महाविद्यालय से छात्राएं जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न खेल गतिविधियों में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने बताया कि विश्व खेल दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी विमला कदम द्वारा छात्राओं को बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड ,शतरंज आदि खेल संबंधित गतिवि

जीवन में अनुशासन और समयबद्धता अवध आवश्यक: स्नेहा चंदेल

Image
समेरिटंस मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस  नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  जी वन में अनुशासन और समयबद्धता अवध आवश्यक: स्नेहा चंदेलवन में समयबद्धता और अनुशासन ही आपको आगे बढ़ा सकते हैं। समय पर काम करने वाले और अनुशासन का पालन करने वाले व्यक्ति ही जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं। यह बात हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल सांदीपनी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरआई पुलिस स्नेहा चंदेल ने कही। उन्होंने कहा कि जीवन में यदि आप इन दो गुणों को ही अपना लें तो अपना जीवन सफल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों गुण आप को खेलों के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं। खेलों में इन दोनों गुणों का सर्वाधिक महत्व होता है। समयबद्धता से खेलों में विजय मिलती है और अनुशासन से खेल में निखार आता है इसलिए आपको खेलों को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के चेयरमैन अधिवक्ता प्रशांत हर्णे भी मौजूद थे। उन्होंने भी बच्चों को संबोधित किया।  इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण क

NARMADAPURAM- अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है भाजपा का सदस्यता अभियान पर्व : हंसराय

Image
  केसला मंडल की सदस्यता अभियान की कार्यशाला संपन्न हुई ✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट भा रतीय जनता पार्टी केसला मंडल की सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला बुधवार को गुरु कृपा रेस्टोरेंट सुखतवा केसला में संपन्न हुई। मंडल अध्यक्ष सुशील बरकड़े ने बताया कि संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत जिले के बाद मंडल में कार्यशाला के आयोजन में मुख्य रूप से संभागीय कार्यालय प्रभारी हंसराय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सदस्यता अभियान पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। दो सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी सदस्यता लेकर देश की सबसे शक्तिशाली पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे जिसके साथ ही देश भर में सभी कार्यकर्ता अपनी सदस्यता लेकर दिए गए लक्ष्य हेतु अभियान को पूर्ण करेंगे। जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना ने बताया कि पार्टी ने अत्यंत संघर्षो के बाद जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के रूप में ऐसे अनेकों बड़े अभियान चलाकर आज देश की सबसे शक्तिशाली पार्टी उभरकर आई है। संगठन महापर्व पार्टी का विशेष पर्व है इसे बड़े ही धूमधाम से मनाएं। सदस्यता अभियान को महत्व देते हुए अपनी जी-जान लगाए

Narmadapuram - चिन्हित जर्जर भवनों को डिस्मेंटल किया जाए : कलेक्टर

Image
समय सीमा बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने विभागवार योजनाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश  ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट   स मस्त अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ विभागों में सार्थक ऐप के माध्यम से सभी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित की नियमित रूप से समीक्षा करते रहे। चिन्हित किए हुए जर्जर भवन भी डिस्मेंटल किए जाएं अथवा उन्हें सील कर उन भवनों में किसी भी प्रकार की गतिविधि ना संचालित हो यह सुनिश्चित करें। सिकल सेल एनीमिया के लिए बच्चों की नियमित रूप से स्क्रीनिंग की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा बैठक में सभी जिला अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में संचालित की जा रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, शासन द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में की जा रही कार्यवाही, पौधारोपण अभियान, एवं अन्य प्रकरणों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के समस्त कार्यालय में सुशासन संबंधी दिशा निर्देशों के परिपालन में की गई कार

USAID की टीम ने डॉ. ओरिना अब्बासी को "हमजोली" के लिए भेंट किया सर्टिफिकेट और मोमेंटो

Image
ये बहुत खूबसूरत यादगार पल थे आई फील वेरी हैप्पी : डॉ. ओरिना   भोपाल । भोपाल की मशहूर साहित्यकार, गजलकार, नॉवलिस्ट, बाल साहित्यकार, ब्यूटिशियन, सोशल वर्कर, गाइडेंस काउंसलर और शासकीय हाई स्कूल तात्या टोपे के विद्यार्थियों की प्रिय शिक्षिका डॉ. ओरिना अब्बासी की स्टोरी बुक "हमजोली"   जिसे राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा चयन कर 80000हजार प्रतियां प्रकाशित कर मध्यप्रदेश के सभी स्कूल में वितरित की गई।  पिछले दिनों होटल जहांनुमा में उक्त स्टोरी बुक पर द यूनाइटेड स्टेट एजेंसी ऑफ इंटरनेशनल डेवलपमेन्ट (USAID) की टीम ने बाल साहित्य पर चर्चा की और पुस्तक के बारे में लेखिका डॉ. ओरिना के अनुभव जाने तथा उनके लेखन की बहुत सराहना करते हुए सर्टिफिकेट मोमेंटो भेंट किया।  डॉ. ओरिना अब्बासी ने www.saptgrah.page को बताया कि "USAID टीम के साथ विचार विमर्श कर लंच लिया । ये बहुत खूबसूरत यादगार पल थे। आई फील वेरी हैप्पी, ये मेरे शिक्षा विभाग, स्कूल, फ्रेंड्स, रिलेटिव और शुभचिंतकों के लिए गर्व की बात है तथा यादगार दिन है।" डॉ. ओरिना ने कहा कि "थैंक्स राज्य शिक्षा केंद्र समग्र शिक्षा र

पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशांत खरे ने वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

Image
डीआईजी ने बैठक में किया अपराधों का तुलनात्मक थानावार अवलोकन   लंबित शिकायतों की स्थिति एवं वैधानिक निराकरण के दिए निर्देश जुआ एवं सट्टा, मादक पदार्थों एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगाएं पूर्ण प्रतिबंध  ✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  पुलिस उप महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन प्रशांत खरे द्वारा पुलिस कंट्रोल रुम नर्मदापुरम में वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह उपस्थित रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी तथा रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम स्नेहा चंदेल बैठक में उपस्थित रही। बैठक में अपराधों का तुलनात्मक थानावार अवलोकन किया गया। तत्पश्चात जन सामान्य की लंबित शिकायतों की स्थिति एवं शिकायतों का वैधानिक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पूर्व वर्षों के लंबित अपराधों पर वैधानिक कार्यवाही कर निराकरण करने, एस.सी.एस.टी. एक्ट एवं पाक्सो एक्ट के अपराधों के समय पर निराकरण, समंस / वारंट की शत प्रतिशत तामीली एवं अदम तामील होने की स्थिति में स्पष्ट कार

संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा नर्मदापुरम मंडल की कार्यशाला सम्पन्न

Image
1 सितंबर से होगा शंखनाद, प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य ✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  भा रतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 को लेकर नर्मदापुरम की कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गई। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री राजो मालवीय ने वक्ता के रूप में कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। संगठन का यह अभियान हर समाज तक पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा के साथ जनता तक एवं घर-घर जाकर लोगों को पार्टी को सदस्य बनाकर अपनी विचारधारा से जुड़े। संदेश पुरोहित ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो समय-समय पर सदस्यता अभियान चलाकर नए कार्यकर्ताओ को जोड़कर मौका देती है। भारतीय जनता पार्टी के इतिहास एवं विकास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सतत कार्य करना पड़ेगा हमारी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में धारा 370 हटाई, अयोध्या में श्रीराम लला का भव्य मंदिर बनवाया, एवं अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हमे इस स्तर पर बने रहन

आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाएं, एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं : रावत

Image
शिवपुरी महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह सम्पन्न सभी गुरूओं एवं पूर्व विद्यार्थियों को शिवपुरी रत्न से सम्मानित कर बांटी ट्राफियां कॉलेज में अध्ययन कर चुके पर्यावरण तथा वन मंत्री रामनिवास रावत सहित कई हस्तियां हुई शामिल  ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  सन  1972 से सन 1980 बैच के शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में अध्ययन कर बड़े पदों पर पहुंचे शिवपुरी के पूर्व महाविद्यालयीन छात्र-छात्रा 40 वर्ष बाद एक- दूसरे से मिले। शिवपुरी से महाविद्यालय में अध्ययन कर कॉलेज के अध्यक्ष बन कर राजनीति में प्रवेश करने वाले प्रदेश के पर्यावरण तथा वन विभाग के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत शामिल हुए । वनमंत्री रामनिवास रावत ने महाविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की थी उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, भोपाल मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे, शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी डॉ. रामकुमार शिवहरे एवं उनके सुपुत्र तरूण शिवहरे और भतीजे कुशल शिवहरे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में गुरूओं क

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

Image
म ध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव की सरकार बनते ही उनके लिए सबसे पहले फैसले के बाद से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद, अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले में जिला कलेक्टर खंडवा सहित इंदौर कमिश्नर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी किया है। यही नहीं इस दौरान हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने इस मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए की गई तल्ख टिप्पणी में कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया, जिसके चलते यह अवमानना का मामला बनता है। बता दें कि प्रदेश के कई जिलों के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को प्रशासन ने अचानक दिए मौखिक आदेश से हटवा दिया था। इसके बाद इसको लेकर प्रदेश के इंदौर, भोपाल सहित खंडवा जिलों से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इनमें से खंडवा की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अमले के द्वारा की गई कार्रवाई के मामले में जिला कलेक्टर खंडवा और कमिश्नर इंदौ

उर्दू भाषा के फ़रोग़ से ही नई पीढ़ी को फिराक़ गोरख़पुरी जैसी शख़्सियतों से कराया जा सकता है परिचित

Image
रघुपति सहाय यानी फिराक़ गोरखपुरी की जयंती पर विशेष  ✍️ एम.डब्ल्यू .अंसारी (आई.पी.एस) लेखक, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक हैं। सर-ज़मीन-ए-हिंद पर अक़वाम-ए-आलम के ‘फिराक़’।  क़ाफ़िले बसते गए हिन्दोस्ताँ बनता गया।।  मु मताज़ मुजाहिदे आज़ादी, जदीद उर्दू गज़ल के इमाम, बे बदल शायर, नक्कद, रघुपत सहाय फिराक़ गोरखपुरी को उनकी उर्दू सेवाओं के लिए न केवल भारत में बल्कि विश्व साहित्य में भी महत्व दिया जाता है। रघुपति सहाय ‘फिराक’ 28 अगस्त 1896 का जन्म गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के बांस गांव में कायस्थ परिवार में हुआ और 3 मार्च 1982 को वह इस दुनिया से चले गए। हम फराक गोरखपुरी को उनके यौमे पेदाइश पर खि़राजे अक़ीदत पेशा करते हैं।  फिराक़ गोरखपुरी की इब्तिदाई तालीम घर पर हुई और उन्होने उर्दू, अरबी, फारसी ज़बान में महारत हासिल की। इब्तिदाई तालीम हासिल करने के बाद इलाहाबाद चले गए। 1918 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की लेकिन नौकरी नहीं मिली। इसके बाद वह देश की आज़ादी के संघर्ष में शामिल हो गए और जेल की यातनाएं सहीं। 1930 में, उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय में एमए किया और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक के

अदला-बदली : 7 पुलिस अफसरों के ट्रांसफर, EOW भोपाल के एसपी बने IPS अरुण कुमार मिश्र

Image
सत्येंद्र धाकरे मुरैना ननि कमिश्नर और देवेंद्र सिंह चौहान बने भोपाल ननि अपर आयुक्त ✍️नौशाद कुरैशी  भोपाल। मध्यप्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शासन ने मंगलवार को देर रात 7 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। 2016 बैच के आईपीएस अफसर अरुण कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) भोपाल बनाया गया है। ईओडब्लू भोपाल एसपी राजेश कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन भेजा गया है। पुलिस अफसरों का ट्रांसफर आर्डर  अरुण मिश्रा और रामेश्वर यादव को बड़ी जिम्मेदारी डिप्टी कमांडेंट (35वीं वटालियन) मंडला अरुण कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू भोपाल और रामेश्वर सिंह यादव,एसपी विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन-ग्वालियर को ईओडब्ल्यू एसपी इंदौर पदस्थ किया गया है। धनंजय शाह और सव्यसाची सर्राफ भेजे गए पीएचक्यू इसी तरह राजेश कुमार मिश्रा एसपी ईओडब्ल्यू भोपाल को एसपी विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन भेजा गया है। सव्यसाची सर्राफ, एसपी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन इंदौर को एआईजी पुलिस मुख्यालय भ

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव का दुखद निधन, पत्रकारों ने जताया शोक

Image
बैरसिया विश्रााम घाट पर प्रातः 11 बजे होगा अंतिम संस्कार  भोपाल। 'राजधानी मीडिया में प्रगतिशील पत्रकार संघ' के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव के चाचा,ललरिया श्रीवास्तव परिवार के वरिष्ठ, श्रद्धेय,सेवानिवृत कानूनगो, बैरसिया कायस्य समाज के पूर्व अध्यक्ष , तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ भोपाल के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव का आकस्मिक दुःखद निधन भोपाल स्थित पीपुल्स अस्पताल में हो गया। श्री श्रीवास्तव के निधन पर 'राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ' के उपाध्यक्ष रामानंद द्विवेदी, महासचिव प्रेम कुशवाह, सचिव सुरेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष नौशाद कुरेशी, वरिष्ठ सदस्य राममोहन रघुवंशी, शिवराज सिंह, शरद पाराशर, ठाकुर उदयभानु सिंह, साद सिद्दीकी, इंतखाब आलम लोदी,दिनेश भोयर, दिनेश गौड़, राकेश तिवारी,अजय मिश्रा, विजय नेमा,शैलेंद्र पाल,राजेंद्र माहेश्वरी,गोविंद विश्वकर्मा एवं प्रेस फोटोग्राफर पृथ्वीसिंह बॉबी, रवीन्दर सिंह एवं शिवनारायण मीणा सहित अनेक पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को यह दु:ख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास शांतिकुंज कॉलोनी

मध्य प्रदेश न्यायाधीश संघ चुनाव : रविन्दर सिंह अध्यक्ष और अतुल सक्सेना सचिव निर्वाचित

Image
न्यायाधीश रविन्दर सिंह अध्यक्ष  ✍️खालिद हफीज  भोपाल । मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के ऑनलाईन द्विवार्षिक चुनाव में छतरपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश रविन्दर सिंह अध्यक्ष और भोपाल के जिला न्यायाधीश अतुल सक्सेना सचिव के पद पर निर्वाचित घोषित किये गये हैं।    न्यायाधीश अतुल सक्सेना सचिव उपाध्यक्ष पद पर इंदौर के जिला न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह कुशवाह , नरसिंहपुर के जिला न्यायाधीश नवीन शर्मा और राजगढ़ के जिला न्यायाधीश राजेश देवलिया चुने गये हैं। सहसचिव पद पर हटा जिला दमोह की जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह और छतरपुर के जिला न्यायाधीश नरेश मेहरबान सिंह मीना एवं कोषाध्यक्ष पद पर इंदौर की जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुरेखा मिश्रा को चुना गया है। न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्माा कार्यकारिणी सदस्य    कार्यकारिणी सदस्य के पद पर भोपाल के जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा, विदिशा कुटुंम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आशुतोष मिश्र , गुना के प्रधान जिला न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह राजपूत, भिंड के जिला न्यायाधीश राजीव कुमार अयाची, रीवा के प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवकांत, दत

छतरपुर में हुई कार्रवाई संविधान पर बुलडोज़र चलाने जैसी

Image
छतरपुर में विध्वंस लीला सभी सेक्युलर राजनीतिक पार्टियों की ज़ुबानों पर ताले क्यों?  ✍️एम.डब्ल्यू. अंसारी (आईपीएस) (लेखक,छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी हैं।)   इ स समय हमारे देश में एससी /एसटी, दलित और अकलियतों के हालात बेहद गंभीर और बद से बदतर होते जा रहे हैं। और ये हालात बीजेपी के सत्ता में आने के बाद और भी बदतर हो गए हैं या जानबूझ कर बिगाड़े जा रहे हैं। देश में हर जगह हिंसा हो रही है। सत्ताधारी दल के नेता कानून और संविधान को ताक पर रखकर खुद मुख्तार बने हुए हैं। ऐसा लगता है कि सत्ता पक्ष कह रहा है कि अब भारत में अदालतों की जरूरत नहीं है , सरकार खुद फैसले लेती है और अपनी ताकत का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ करती है। अहमदनगर में सुरेश राने उर्फ महंत रामगिरि महाराज ने पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी की एवं उनकी पत्नी के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर मुस्लमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है जिसके खिलाफ भारत के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के छतरपुर में भी मुसलमानों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने और ज्ञापन देने की कोशिश की, लेकिन पुलि