आरक्षण दिये जाने के संबंध में वर्ष -2016 से रोकी गई पदोन्नति की बहाली के लिए स्पीक संस्था ने किया रैली व आमसभा का आयोजन


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

र्वोच्च न्यायालय द्वारा 31 अगस्त 2024 को आरक्षण का लाभ अन्य वंचितों को भी दिये जाने के समर्थन में व वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली बस रेल अस्पताल इत्यादि सुविधाओं की बहाली व मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण दिये जाने के संबंध में वर्ष -2016 से रोकी गई पदोन्नति की बहाली के लिए स्पीक संस्था जिला अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सतरस्ता पर 12 बजे रैली व आम सभा का आयोजन किया गया। 

वीडियो यहां देखिए - 


जिसमें पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व शासकीय अधिवक्ता केके थापक, डॉ प्रशांत जैन, गुंजन जैन, अरूण दीक्षित, जगदीश मिश्रा, केके शर्मा,आशुतोश भार्गव जिलाध्यक्ष कार्यालय सहायक संस्थाआर एस बोहरे नर्मदा महाविद्यालय ,सुरेश रघुवंशी एचके.वर्मा सचिव एवं संभागीय अध्यक्ष जगदीश मिश्रा, एस के शर्मा ,ओपी सैनी, अरविंद तिवारी जिलाध्यक्ष लिपिक संघ अमरीश दुबे अनुविभाग अध्यक्ष हरि सिंह चौहान समाज सेवी , मनोज भारद्वाज, संतोष शर्मा सौरभ तिवारी डा .संजीव शर्मा , अकरम खान आर एस रैकवार ओ.पी.तिवारी चूणामणि मिश्रा सुरेश शर्मा , पी सी चौरे, केके यादव,अभिमन्यु राजपूत, अमित जैसवाल, जितेन्द्र रैकवार, राजेश यादव डा.मयक तोमर एवं अन्य पदाधिकारी , गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला