अदला-बदली : 7 पुलिस अफसरों के ट्रांसफर, EOW भोपाल के एसपी बने IPS अरुण कुमार मिश्र


  • सत्येंद्र धाकरे मुरैना ननि कमिश्नर और देवेंद्र सिंह चौहान बने भोपाल ननि अपर आयुक्त

✍️नौशाद कुरैशी 

भोपाल। मध्यप्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शासन ने मंगलवार को देर रात 7 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। 2016 बैच के आईपीएस अफसर अरुण कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) भोपाल बनाया गया है। ईओडब्लू भोपाल एसपी राजेश कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन भेजा गया है।

पुलिस अफसरों का ट्रांसफर आर्डर 

अरुण मिश्रा और रामेश्वर यादव को बड़ी जिम्मेदारी

डिप्टी कमांडेंट (35वीं वटालियन) मंडला अरुण कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू भोपाल और रामेश्वर सिंह यादव,एसपी विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन-ग्वालियर को ईओडब्ल्यू एसपी इंदौर पदस्थ किया गया है।

धनंजय शाह और सव्यसाची सर्राफ भेजे गए पीएचक्यू

इसी तरह राजेश कुमार मिश्रा एसपी ईओडब्ल्यू भोपाल को एसपी विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन भेजा गया है। सव्यसाची सर्राफ, एसपी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन इंदौर को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल ट्रांसफर किया गया है। मनु व्यास एसपी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन भोपाल को एआईजी रीवा जोन, राजेश सहाय जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा इंदौर को एसपी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन और धनंजय शाह, एसपी ईओडब्ल्यू इंदौर को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। बता दें कि अगस्त माह में शासन ने तीसरी बार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इससे पहले 11 अगस्त को भी राज्य सरकार ने आधी रात के बाद 7 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया था।

नगरीय निकाय के तीन अफसरों का ट्रांसफर

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने एक बार फिर प्रदेश के अफसरों के तबादले कर दिए है। यह ट्रांसफर इस बार पुलिस विभाग नहीं बल्कि नगरीय निकाय में किया गया है। जिसमे भोपाल, जबलपुर और मुरैना के अधिकारियों के नाम शामिल है। इतना ही नहीं इस संबंध में नगरीय निकाय एवं आवास विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक, मुरैना नगर निगम कमिश्नर को भोपाल भेज दिया गया। उनकी जगह सत्येंद्र धाकरे को पदस्थ किया गया है। धाकरे इसके पहले जबलपुर स्माई सिटी के सीईओ के पद पर पदस्थ थे। वहीं कमिश्नर देवेंद्र सिंह चौहान भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त बनाए गए हैं। इसी के साथ भोपाल नगर निगम के सहायक आयुक्त आनंद कुमार का भी तबादला हुआ है। उन्हें नगरीय प्रशासन विभाग के सहायक संचालक की जिम्मेदारी दी गई है। उप सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला की ओर से आदेश जारी किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला