भावनाओं के सागर के मध्य पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए क्रीड़ा शिक्षक अनुराग मिश्रा



✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

र्मदापुरम शहर के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम में आज का दिन मनोभावों को उद्वेलित और भावविभोर करने वाला रहा। विद्यालय परिवार और समस्त छात्रों ने पिछले 11 वर्षों से क्रीड़ा शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे शिक्षक अनुराग मिश्रा को भाव विहल वातावरण में विदाई दी। प्रात:काल से ही विद्यालय का परिसर भावुक बना रहा। प्रार्थना सभा में अपने अंतिम उद्बोधन में श्री मिश्रा ने छात्रों को लगन और परिश्रम के साथ शिक्षा अर्जन का महत्व बताया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों ने अपने प्रिय खेल शिक्षक को पुष्पहार, पुष्प गुच्छ, पेन एवं हाथों से बनाये कार्ड देकर सर से आशीर्वाद प्राप्त किया। मध्यावकाश के बाद विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने अपने वक्तव्य में सर की लगन, निष्ठापूर्वक कार्यशैली एवं तन्मयता के विषय में अपनी बात रखी। ज्ञात हो कि अनुराग मिश्रा ने शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम से ही अपने शैक्षिक जीवन का प्रारम्भ 18 अगस्त 1992 को किया एवं इन 32 वर्षों में से अपने मूल्यवान 22 वर्ष केन्द्रीय विद्यालय संगठन और केवि एसपीएम को समर्पित किये। विद्यालय परिवार को अपने अंतिम उद्बोधन में श्री मिश्रा ने अपने संगठन में आने और इस विद्यालय में चयन की स्मृति ताजा की। 


अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य राजेश साहू ने अनुराग मिश्रा की सेवानिवृत्ति को संगठन और विद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति बताया तथा श्री मिश्र के मनोयोग पूर्ण निष्काम समर्पण की सराहना की। अनुराग मिश्रा के अंतिम कार्यदिवस के उपलक्ष्य पर उनकी बड़ी बहन, बेटी, बेटा एवं विशाल जन समूह उपस्थित हुआ। कार्यक्रम के समापन पश्चात अनुराग मिश्रा के शुभचिन्तकों, क्रिकेट खेल से जुड़ी शहर की हस्तियाँ, सिवनी मालवा, बाबई, बैतूल, इटारसी, भोपाल से पधारे खेल प्रशासक, पूर्व छात्रों के विशाल जन समूह ने खुली हुई जीप में सर को विद्यालय से उनके आवास तक विशाल रैली के रूप में साथ दिया। एक शिक्षक एवं खेल से जुड़े व्यक्तित्व के रूप में श्री मिश्रा के प्रति छात्रों, विद्यालय परिवार के साथीगणों एवं सामाजिक बंधुओं का अगाध प्रेम एवं श्रद्धा आज एक अविस्मरणीय पल बनकर अमिट हो गयी। कार्यक्रम का संचालन केवि एसपीएम के सामाजिक विज्ञान शिक्षक अंकित पाण्डेय द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला