लायंस क्लब : डॉ. अतुल सेठा की रीजन स्टाफ मीट संपन्न


  • सदस्यता और गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर क्वॉलिटी मेंटेन करने पर जोर 

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

लायंस क्लब के रीजन 1 के रीजन चेयरपर्सन डॉक्टर अतुल सेठा की रीजन स्टाफ मीट अनादि का आयोजन प्लेटिनम रिसॉर्ट में रखा गया था। मंच संचालन लायन लाल सोनी एवं समर्पित सोनी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम लायन मनीष, गवर्नर लाइन महेश मालवीय, ला. प्रकाश सेठ लायन अनिल झा, लाइन कमल भंडारी, लायन शीला तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ अतुल सेठा द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा के पश्चात राष्ट्रगान हुआ एवं विश्व शांति के लिए मौन रखकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। फिर स्वागत उद्बोधन लायन डी.एस. डांगी द्वारा दिया गया एवं सभी लायन क्लब होशंगाबाद की सदस्य एवं जोन चेयरपर्सन द्वारा पुष्प गुच्छ, माला द्वारा स्वागत किया गया। डॉ. अतुल सेठा द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें कुल 101 सदस्य बढ़ाने की जानकारी सदन को दी एवं 8 नए एम.जे.एफ एवं दो पी.एम.जे.एफ. बनाने की भी जानकारी दी उन्होंने सबसे सदस्य बढ़ाने को लेकर क्वॉलिटी मेंटेन करने पर जोर दिया।

तत्पश्चात सभी जोन चेयर पर्सन ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया‌ इसका सभी ने तालिया बजा कर स्वागत किया। इसके बाद जोन चेयरपर्सन, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं प्रथम उपाध्यक्ष की कार्यशाला शुरू हुई जिसमें सभी वक्ताओं ने लायंस क्लब में लोगों को कैसे जोड़े, कैसे क्वालिटी मेंबर्स पर ध्यान दें, कैसे गतिविधियां, करें कैसे रिपोर्टिंग करें एवं इन सबका रिजल्ट हमें कैसे बेस्ट मिलेगा इन सब विषयों पर चर्चा हुई । इसके बाद प्रश्नोत्तर काल हुआ जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर उत्तर दिए। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि लायन महेश मालवीय ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गवर्नर लायन मनीष शाह द्वारा लायंस क्लब को और बढ़ाने गतिविधियों को और अच्छे से करने पर जोर दिया गया। अंत में सभी अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुनः जल्द मिलने के आशय से लायन बी. बी. गांधी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला