जीवन में अनुशासन और समयबद्धता अवध आवश्यक: स्नेहा चंदेल
- समेरिटंस मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
जीवन में अनुशासन और समयबद्धता अवध आवश्यक: स्नेहा चंदेलवन में समयबद्धता और अनुशासन ही आपको आगे बढ़ा सकते हैं। समय पर काम करने वाले और अनुशासन का पालन करने वाले व्यक्ति ही जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं। यह बात हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल सांदीपनी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरआई पुलिस स्नेहा चंदेल ने कही। उन्होंने कहा कि जीवन में यदि आप इन दो गुणों को ही अपना लें तो अपना जीवन सफल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों गुण आप को खेलों के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं। खेलों में इन दोनों गुणों का सर्वाधिक महत्व होता है। समयबद्धता से खेलों में विजय मिलती है और अनुशासन से खेल में निखार आता है इसलिए आपको खेलों को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के चेयरमैन अधिवक्ता प्रशांत हर्णे भी मौजूद थे। उन्होंने भी बच्चों को संबोधित किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। खेल प्रभारी सचिन खंपरिया ने प्रतिवेदन और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में खेल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जबकि मेजर ध्यानचंद के कालजयी खेल का स्मरण करते हुए एक मैच का नाट्य रूपांतरण भी मंच पर प्रदर्शित किया गया। अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। आभार प्राचार्य श्रीमती प्ररेणा रावत ने व्यक्त किया। जबकि कार्यक्रम में आरके रघुवंशी, विक्रांत खम्परिया, प्रशांत दीक्षित सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। बाद में विद्यालय में रस्सा खींच, वालीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, हैंडबाल आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment