इंदौर डिविजनल कमिश्नर दीपक सिंह ने सपत्नीक किये बुरहानपुर की विश्व प्रसिद्ध दरगाह-ए-हकीमी के दर्शन
- दरगाह प्रबंधन कमेटी ने किया कमिश्नर, एसडीएम और तहसीलदार का शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ से स्वागत
✍️बुरहानपुर से नौशाद नूर की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में इंदौर डिविजनल कमिश्नर दीपक सिंह ने गुरुवार को दाऊदी बोहरा समाज के पवित्र धार्मिक स्थल दरगाह-ए-हकीमी पहुंचे और दर्शन कर पुष्प अर्पित किये। अंजुमन जमात कमेटी प्रवक्ता एवं कोऑर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर जिले के पूर्व कलेक्टर तथा वर्तमान में इंदौर डिविजनल कमिश्नर दीपक सिंह ने बुरहानपुर दौरे के दौरान गुरुवार को सुबह दाऊदी बोहरा समाज के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दरगाह-ए-हकीमी प्रबंधन कमेटी से सौजन्य भेंट की।
डिविजनल कमिश्नर के रूप में पहली बार आये दीपक सिंह का दरगाह प्रबंधन ने स्वागत-सत्कार किया। अंजुमन जमात कमेटी प्रवक्ता एवं कमेटी कोऑर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि दरगाह-ए-हकीमी कमेटी के प्रबंधक शेख शब्बीर और उप प्रबंधक शेख मुस्तुफा उज्जैनी ने डिविजनल कमिश्नर दीपक सिंह को शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पौराणिक और तहसीलदार रामजी पगारे का भी शॉल ओढ़ाकर, गुलदस्ता और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पहले डिविजनल कमिश्नर दीपक सिंह ने सपत्नीक दरगाह-ए-हकीमी परिसर का भ्रमण कर दरगाह पर दर्शन कर पुष्प अर्पित किये।
Comments
Post a Comment