अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर नर्मदापुरम जिला प्रशासन गंभीर, कलेक्टर सोनिया मीना ने दिए निर्देश



  • सुरक्षा उपायों को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला चिकित्सालय में समीक्षा बैठक

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

लेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुदृढ़ करनें के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रवेश एवं निकासी को रेगुलेट किया जाए, सुरक्षा कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन एवं मेडिकल फिटनेस किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा परेशानियों को हल करने के लिए टीम का गठन किया जाए तथा डॉक्टर, प्रबंधक, नर्स एवं आउट सोर्स कर्मियों की सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समिति बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

कलेक्‍टर मीना ने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन समाय समय पर नि‍रीक्षण भी किया जाए। सभी मरीजों के अटेंडर के लिए पास सिस्टम लागू किया जाए, सपोर्ट स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए शासन को पत्र लिखकर नवीन और आउट सोर्स कर्मियों की भर्ती के लिए अवगत कराया जाए। सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा जाए सुरक्षा कर्मियों को ट्रेनिंग दी जावे एवं उनका ओरियंटेशन किया जावे। 


उन्‍होनें सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि सीसीटीवी की संख्या भी बढ़ाई जाए एवं सभी गेटों पर लगवाई कैमरे से सर्विलांस किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही पार्किंग टेंडर किया जाए तथा अस्‍पता परिसर में पुलिस चौकी चालू करवा कर 24x7 पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई जाना सुनिश्चित करे। कलेक्‍टर ने जिला अस्पताल में अनाउंसमेंट सिस्टम को सभी यूनिट्स में चालू किया जाने एवं समचित अस्‍पताल परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करनें के लिए अस्पताल परिसर में विभिन्‍न स्‍थानों पर स्‍ट्रीट लाइट की व्यवस्था किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्‍होने कहा कि रात्रि में भी उच्च अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जाए तथा सभी बंद जगह, कमरों एवं कम रोशनी वाली जगह को चिन्हित कर मैप बनाया जाए। अस्‍पताल परिसर में केवल एक ही प्रवेश द्वार संचालित कर अन्‍य सभी अनावश्‍यक प्रवेश द्वारों को बंद करनें के निर्देश कलेक्‍टर द्वारा सीएमएचओ को दिए गए। उन्‍होने मुख्‍य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करनें तथा सपोर्ट स्टाफ की पूर्ति के लिए सीएमएचओ नर्मदापुरम द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर ने डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया कि अस्पताल गेट के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की जाए। इस अवसर पर एडीएम डीके सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा, सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, एसडीओपी पराग सैनी, सिविल सर्जन डॉ प्रजापति, आरएमओ डॉ संजय पुरोहित, डॉ आर महेश्वरी सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, मेट्रन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला