नर्मदापुरम के प्रसिद्ध सेठानी घाट से हटाया गया अतिक्रमण


  • कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया नगर पालिका अमला 

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

लेक्‍टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार शुक्रवार को नर्मदापुरम शहर के प्रसिद्ध सेठानी घाट पर सिटी मजिस्ट्रेट एवं मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी ने  नगर पालिका के अतिक्रमण दल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटाया और चेतावनी दी गई कि अगर किसी भी दुकानदार द्वारा पुन: अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ दण्‍डात्‍माक कार्यवाही की जावेगी। 

उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर विगत कई दिनों से सेठानी घाट पर दुकानोंदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसके कारण त्‍यौहार एवं बड़े आयोजनों पर दूर-दूर से श्रद्धालू पूजन अर्चन करने के लिए पहुंचते हैं जिन्‍हें दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्‍टर ने मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के बाद आज सिटी मजिस्‍ट्रेट एवं मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी अपने अतिक्रमण दल के साथ पहुंचे एवं सेठानी घाट पर दुकानदारों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था उसे हटवाया गया। साथ ही दुकानदारों जो अतिक्रमण में शामिल सामान को जप्‍त कर उन्‍हें यह भी चेतावनी दी गई अगर किसी भी दुकानदार द्वारा पुन: अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ दण्‍डात्‍माक कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर सिटी मजिस्‍ट्रेड असवन राम चिरामन, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्‍वरी पटले, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे सहित नगर पालिका का अतिक्रमण दल मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला