सीएस के वीसी में निर्देश : अस्पताल परिसर में लगवाएं सीसीटीवी और कराएं सिक्यूरिटी ऑडिट


  • मुख्य सचिव वीरा राणा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर्स को दिए निर्देश

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  

मध्य देश की मुख्य सचिव वीरा राणा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि शासकीय व अशासकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज के परिसरों का सिक्यूरिटी ऑडिट कराया जाए। उन्होनें अस्पताल परिसरों में सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त संख्या में लगाने तथा आउटसोर्सिंग एजेन्सी के माध्यम से सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश भी दिये है। कलेक्ट्रेट नर्मदापुरम के वीसी रूम में पुलिस महानिरिक्षक इरशाद वली, पुलिस उपमहानिरिक्षक प्रशांत खरे, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधिक्षक गुरकरन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, सिटी मजिस्‍ट्रेट असवन राम चिरामन एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। मुख्य सचिव राणा ने इस दौरान निर्देश दिये कि अस्पतालों के लिये गठित सुरक्षा समितियों की नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएं। उन्होंने अस्पतालों में एक ही प्रवेश द्वार रखने के लिये कहा। उन्होने अस्पताल परिसर के ऐसे स्थानों पर जहां रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, वहां प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। वीडियो कान्फ्रेंस में वीरा राणा ने अस्पताल परिसर के आसपास अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अस्पतालों के बाहर यदि बाउण्ड्रीवाल नहीं है तो बनवाई जाए तथा यदि क्षतिग्रस्त बाउण्ड्रीवाल है तो उसकी तत्काल रिपेयरिंग कराएं।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला