पत्रकारों के काम के लिये में हमेशा तैयार हूं : दीदी सावित्री ठाकुर


मनावर।
अंतरराज्यीय पत्रकार सम्मेलन भारतीय पत्रकार संघ द्वारा थांदला में संपन्न हुआ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट राज्य मंत्री भारत सरकार महिला बाल विकास विभाग दीदी सावित्री ठाकुर, मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संपादक जीतू सोनी संध्या लोक स्वामी, क्रांति चतुर्वेदी दैनिक नवभारत, राष्ट्रीय पत्रकार महिला विंग राष्ट्रीय दीपा जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने की प्रदेश और देश से आए करीब 1000 पत्रकारों ने पत्रकार सम्मेलन में वक्ताओं को सुना और समझा। 

बाकानेर से वरिष्ठ पत्रकार रिजवान अली, अयाज़ खान, रामनारायण पाटीदार, फारूक नासिर खान, विश्वजीत सेन, सैयद अखलाक अली, जिरबाद निशा खान, मनावर से अनिल जैन, इक़बाल मंसुरी, फ़िरोज़ खान, राजु देवड़ा, गौतम केवट, फिरोज खान सिंघाना, बँकनाथ कमेटी के भागचंद पाटीदार, मुकेश पाटीदार को उत्कृष्ट और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया।

SMS हॉस्पिटल के संचालन बड़ौदा एम, भावसार ने पत्रकारों के इलाज एवम उनके परिवारों के इलाज के लिए 50 छूट और सीज़र या नार्मल डिलीवरी में बेटी होने पर सभी सुविधाएं निशुल्क रहेगी।

उक्त जानकारी राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज शेख़ ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला