खेल मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण : डॉ. कामिनी
- विश्व खेल दिवस के अवसर पर खेल की विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में क्रीड़ा विभाग एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व खेल दिवस के अंतर्गत खेल की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने बताया कि खेल मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमारे सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है।
क्रीड़ा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि हमारे महाविद्यालय से छात्राएं जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न खेल गतिविधियों में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने बताया कि विश्व खेल दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी विमला कदम द्वारा छात्राओं को बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड ,शतरंज आदि खेल संबंधित गतिविधियां करवाई गई। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की जिला नोडल अधिकारी डॉ संगीता अहिरवार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का मानना था कि जीवन में सफल होने के साथ-साथ उसका सार्थक होना भी आवश्यक है जिसमें खेलों की विशिष्ट भूमिका होती है। हमारे महाविद्यालय में छात्राओं के लिए खेल के लिए सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डॉ हर्षा चचाने, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ रागिनी सिकरवार, आशुतोष तिवारी एवं अन्य महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment