आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाएं, एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं : रावत


  • शिवपुरी महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह सम्पन्न
  • सभी गुरूओं एवं पूर्व विद्यार्थियों को शिवपुरी रत्न से सम्मानित कर बांटी ट्राफियां
  • कॉलेज में अध्ययन कर चुके पर्यावरण तथा वन मंत्री रामनिवास रावत सहित कई हस्तियां हुई शामिल 

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

सन 1972 से सन 1980 बैच के शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में अध्ययन कर बड़े पदों पर पहुंचे शिवपुरी के पूर्व महाविद्यालयीन छात्र-छात्रा 40 वर्ष बाद एक- दूसरे से मिले। शिवपुरी से महाविद्यालय में अध्ययन कर कॉलेज के अध्यक्ष बन कर राजनीति में प्रवेश करने वाले प्रदेश के पर्यावरण तथा वन विभाग के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत शामिल हुए । वनमंत्री रामनिवास रावत ने महाविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की थी उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, भोपाल मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे, शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी डॉ. रामकुमार शिवहरे एवं उनके सुपुत्र तरूण शिवहरे और भतीजे कुशल शिवहरे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में गुरूओं का सम्मान किया जिन्होंने शिक्षा दीक्षा दी थी। कार्यक्रम के दौरान सभी गुरूओं एवं पूर्व छात्र-शिवपुरी रत्न से सम्मानित कर ट्राफियां प्रदान की गई। प्रदीप मिश्रा ने भी शिवपुरी कालेज से डिग्री प्राप्त की  छात्राओं को थी। वर्तमान में नर्मदापुरम् नगर पालिका के पीआरओ प्रदीप मिश्रा को भी शिवपुरी रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के चिकित्सक रहे डॉ. सुधीर पांडे, पूर्व विधायक एवं वर्तमान में म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, पूर्व विधायक गणेश गौत्तम, राजेंद्र शर्मा, प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं दैनिक तरूण सत्ता समाचार पत्र के मालिक डॉ. रामकुमार शिवहरे, पूर्व एक्साइज कमिश्नर नरेश चौबे, बीना महाविद्यालय प्रो. विनोद अग्निहोत्री, नर्मदापुरम् एवं इटारसी में टीआई( टाइगर) के रूप में विख्यात डीएसपी पद से सेवानिवृत्त उपेन्द्र दीक्षित, डीएसपी शशि भूषण रघुवंशी, गणेश शर्मा, ओम रघुवंशी पूर्व रेंज आफिस अजय त्रिपाठी, रामकुमार सिंह यादव, हेमंत फणवीस, राजू गर्ग, बृजेन्द्र शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, नीलम दुबे दिल्ली, सीमा अरोरा, मिथलेस धाकड़ एडव्होकेट सुप्रीम कोर्ट, सुधा वार्ष्णेय , लता कुलश्रेष्ठ फरीदाबाद, सुलेखा घई ग्वालियर, ममता गुप्ता ग्वालियर, डॉ. भागवत बसंल, डॉ. राजेंद्र गुप्ता इंदौर, प्रवीना हार्डिकर यूएसए, वीरेन्द्र शर्मा, अग्रवाल नर्सिंग होम संचालिका कोकिला अग्रवाल, गोपाल सगर, संजय बबेले तथा महाविद्यालय में अध्ययन कर बड़े-बड़े पदों पर आसीन और सेवानिवृत्त हो चुके सभी पूर्व विद्यार्थियों को शिवपुरी रत्न के रूप में ट्राफी देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत दोनों कालेजों में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री रावत द्वारा सभी से आव्हान किया गया कि प्रत्येक हमारे सहपाठी एवं आमजन एक पेड़ अवश्य लगायें। आप सभी ने कोरोनाकाल की त्रासदी देखी है उस समय ऑक्सीजन के सिलेंडर बहुत मुश्किल से प्राप्त हो रहे थे । प्राप्त नहीं होने से हमारे कई प्रियजन हमसे बिछड़ गये हैं। इसलिए पेड़ों का अधिक से अधिक संख्या में लगाना अत्यंत आवश्यक है। हमारे देश के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन अभियान के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आप सभी इसमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर सहयोग दें।उल्लेखनीय है कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने में यह अभियान जन आंदोलन के रूप में बहुत ही आवश्यक है। पेड़ होंगे तभी हम निरोगी एवं स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिवपुरी के गिरीश मिश्रा ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला