Narmadapuram - चिन्हित जर्जर भवनों को डिस्मेंटल किया जाए : कलेक्टर


  • समय सीमा बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने विभागवार योजनाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  

मस्त अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ विभागों में सार्थक ऐप के माध्यम से सभी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित की नियमित रूप से समीक्षा करते रहे। चिन्हित किए हुए जर्जर भवन भी डिस्मेंटल किए जाएं अथवा उन्हें सील कर उन भवनों में किसी भी प्रकार की गतिविधि ना संचालित हो यह सुनिश्चित करें। सिकल सेल एनीमिया के लिए बच्चों की नियमित रूप से स्क्रीनिंग की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा बैठक में सभी जिला अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में संचालित की जा रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, शासन द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में की जा रही कार्यवाही, पौधारोपण अभियान, एवं अन्य प्रकरणों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के समस्त कार्यालय में सुशासन संबंधी दिशा निर्देशों के परिपालन में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालय में सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थित दर्ज करने, कार्यालय में एक सहायता शाखा स्थापित करने तथा उसकी पंजी संधारण के लिए एवं कर्मचारियों को मासिक लक्ष्य प्रदाय कर उनके कार्य प्रदर्शन के आधार पर उनकी ग्रेडिंग किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। कलेक्टर द्वारा उक्त संबंध में कार्यालयों द्वारा कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं जिन कार्यालयों में अभी तक निर्देशों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है उनको निर्देशित किया गाया है कि दो दिवसों में कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने बैठक के दौरान कुछ विभागों की सार्थक ऐप पर उपस्थित का डाटा भी देखा। उक्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों का उपस्थिति समय देखा एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति के संबंध में वास्तविक कारण अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कुछ कार्यालयो में अभी भी कुछ कर्मचारी निर्धारित कार्यालयीन समय पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं ऐसे कर्मचारियों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करें। कलेक्टर ने ऐसे विभागों जिनके द्वारा कर्मचारियों की सार्थक ऐप पर ऑन बोर्डिंग अभी तक नहीं की गई है उन विभागों को एवं विशेष कर जिन विभागों के कर्मचारी फील्ड पर कार्यरत रहते हैं जैसे पी एच ई, कृषि आदि विभागों को जिला ई गवर्नेंस से संपर्क कर ऑन बोर्डिंग प्रक्रिया आज शाम तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला