USAID की टीम ने डॉ. ओरिना अब्बासी को "हमजोली" के लिए भेंट किया सर्टिफिकेट और मोमेंटो
- ये बहुत खूबसूरत यादगार पल थे आई फील वेरी हैप्पी : डॉ. ओरिना
भोपाल । भोपाल की मशहूर साहित्यकार, गजलकार, नॉवलिस्ट, बाल साहित्यकार, ब्यूटिशियन, सोशल वर्कर, गाइडेंस काउंसलर और शासकीय हाई स्कूल तात्या टोपे के विद्यार्थियों की प्रिय शिक्षिका डॉ. ओरिना अब्बासी की स्टोरी बुक "हमजोली" जिसे राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा चयन कर 80000हजार प्रतियां प्रकाशित कर मध्यप्रदेश के सभी स्कूल में वितरित की गई।
पिछले दिनों होटल जहांनुमा में उक्त स्टोरी बुक पर द यूनाइटेड स्टेट एजेंसी ऑफ इंटरनेशनल डेवलपमेन्ट (USAID) की टीम ने बाल साहित्य पर चर्चा की और पुस्तक के बारे में लेखिका डॉ. ओरिना के अनुभव जाने तथा उनके लेखन की बहुत सराहना करते हुए सर्टिफिकेट मोमेंटो भेंट किया।
डॉ. ओरिना अब्बासी ने www.saptgrah.page को बताया कि "USAID टीम के साथ विचार विमर्श कर लंच लिया । ये बहुत खूबसूरत यादगार पल थे। आई फील वेरी हैप्पी, ये मेरे शिक्षा विभाग, स्कूल, फ्रेंड्स, रिलेटिव और शुभचिंतकों के लिए गर्व की बात है तथा यादगार दिन है।" डॉ. ओरिना ने कहा कि "थैंक्स राज्य शिक्षा केंद्र समग्र शिक्षा रूम टू रीड मुझे ग्रेट मौका देने के लिए। "
Comments
Post a Comment