Posts

Showing posts from September, 2024

बिहार के मजदूर ने बाकानेर में निर्माणाधीन स्कूल भवन में की आत्महत्या

Image
✍️बाकानेर से सैयद रिजवान अली  शासकीय सीएम राइज स्कूल बाकानेर के नये भवन का निर्माण गुजरात के ठेकेदार द्वारा  कराया जा रहा है। यहीं पर सेंटिंग का कार्य कर रहे बिहार के मजदूर ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोर जिला मुजफ्फरनगर बिहार निवासी मजदूर उदय पिता भीषण राय जाति यादव आयु 40 वर्ष ने गले में पहनने वाले गमछे से आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि साथियों के साथ कल मजदूरी के बाद रात का खाना खाने के बाद सोने चला गया। सुबह में बहुत देर तक जब मजदूर काम पर नहीं आया उसे ढूंढा तो वह गमछे से टंगा हुआ स्कूल की दूसरी मंजिल पर पाया गया। निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन वीडियो यहां देंखे-  बताया जाता है कि सबसे पहले साथ काम करने वाले मजदूर सुनील राय और प्रमोद राय ने देखा जो रिश्ते में इसके काका के लड़के हैं। पुलिस चौकी बाकानेर ने अपराध कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। शव को मनावर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद मजदूर के गृह नगर के लिए रवाना कर दिया है। जानकारी चौकी प्रभारी अश्विन चौहान व सहायक उपनिरीक्षक गोरेलाल शुक्ला ने दी।

एनसीसी केडेट्स अनुकल्प व हितेश आरडीसी कल्चरल कैंप में होंगे शामिल

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  13 एमपी बटालियन से संबद्ध समेरिटंस स्कूल  नर्मदापुरम के होनहार एनसीसी केडेट्स अनुकल्प रिछारिया, हितेश यादव और 5 एमपी बटालियन की सिद्धि सिंह भोपाल में 30 सितंबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित आरडीसी कल्चरल कैंप में शामिल होंगे। तीनों का चयन म्यूजिक एवम ग्रुप डांस में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर संस्था डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव, सेकेंड अफसर एएनओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव और स्कूल स्टाफ ने उन्हें बधाई दी।

जूडो में समेरिटन्स स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक, राष्ट्रीय स्पर्धा में होंगे शामिल

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  हा ल ही में गुजरात के बड़ौदा में आयोजित चार दिवसीय जूडो सीबीएसई प्रतियोगिता में समेरिटन्स स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अर्जित किए। इसमें जाह्नवी घरामी, लक्ष्य राठौर, पार्थ मीना ने रजत पदक, आराध्या चंद्रवंशी, शुभांशु यादव ने कांस्य पदक ने अर्जित किए। ज्ञात रहे कि सीबीएसई वेस्ट जोन जुडो प्रतियोगिता में 75 स्कूलों में हिस्सा लिया था। उक्त खिलाड़ी होने वाले राष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता झारखंड में हिस्सा लेंगे। इस उपलब्धि पर संचालक महोदय डॉ.आशुतोष कुमार शर्मा, आचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, विक्रांत खाम्परिया, सचिन खाम्परिया, कोच वैशाली तिवारी, विनोद साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों की शुभकामनाएं और बधाई दी।

मोहन सरकार की बड़ी सौगात अब आयुष्मान से चमकेंगे दांत

Image
आयुष्मान योजना में 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी मिलेगा फायदा : सीएम  सीएम डॉ. यादव ने इंदौर में आईएसओआई की 30वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान  ✍️नौशाद कुरैशी  म ध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की डबल इंजन सरकार प्रदेश वासियों को स्वास्थ्य से जुड़ी एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। इसका ऐलान भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में आईएसओआई की 30वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस में किया है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान के मेडिकल प्रोसिजर (जांच, ऑपरेशन व अन्य इलाज) को शामिल किया गया है, लेकिन इसमें दांत संबंधी कोई भी बीमारी शामिल नहीं है। अब ऐसे में उन गरीब मरीजों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं, जो आयुष्मान कार्ड लेकर इलाज के लिए अस्पताल जा रहे हैं। यही नहीं, 70+ के बुजुर्गों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब प्रधानमंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद आयुष्मान योजना में दांतों के इलाज को जोड़ लिया जाएगा।  मुख्य

निःशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर में 74 आवारा एवं 50 पालतू कुत्तों और बिल्लियों को लगाए एंटी रेबीज टीके

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  ग त दिवस 28 सितम्‍बर को विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर पशुपालन, पशु चिकित्सा विभाग, लायंस क्लब होशंगाबाद एवं आयुष नर्मदापुरम् के संयुक्त तत्वाधान में संभागीय, पशु चिकित्सालय नर्मदापुरम में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निशुक्‍ल एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 74 आवारा एवं 50 पालतू कुत्तों / बिल्लियों में एंटी रेबीज टीके लगाये गये। शिविर में डॉ. संजय सिंघई, सिविल सर्जन डॉ. शैलेन्द्र नेमा, डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. प्रियंका, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, आलोक कुलश्रेष्ठ, एससी. नामदेव, सीएम बडोदिया, चन्द्रप्रकाश करेले एवं राम गोपाल मिश्रा, पंकज पटैल, मनु राव, लायंस क्‍लब होशंगाबाद, आयुष नर्मदापुरम् से अध्यक्ष लायन विनय यादव, सचिव शहिद खान, लायन मो. आदिल सजकुमार मिनयारे आदि उपस्थित थे ।

जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम अंतर्गत शिक्षा संबंधी समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स हायक आयुक्‍त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने बताया कि गत दिवस 28 सितम्‍बर को जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम अंतर्गत शिक्षा संबंधी समीक्षा बैठक कन्या शिक्षा परिसर पवारखेडा में आयोजित की गई थी। जिसमें संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम, प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त विभागीय प्राचार्य उपस्थित रहे। बैठक में छात्रवृत्ति सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के लंबित प्रकरणों, विकासखण्ड अंतर्गत पाठ्यपुस्तक वितरण, साइकिल वितरण तथा अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि संकुलवार छात्रवृत्ति की समीक्षा कर शीघ्र ही शेष कार्य पूर्ण किया जाए एवं विमर्श पोर्टल पर पाठ्यपुस्तक वितरण संबंधी जानकारी को शीघ्र ही अपडेट की जाए।

गोदग्राम डोंगरवाड़ा में एक दिवसीय दिवा कैंप का हुआ आयोजन

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम की एनएसएस इकाई द्वारा गोदग्राम डोंगरवाड़ा में एक दिवसीय दिवा कैंप महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, अनीता त्रिपाठी एवं गोद ग्राम प्रभारी नीलम चौधरी सहयोग से लगाया गया। दिवा कैंप मे महाविद्यालय की लगभग 55 छात्राओं को प्रातः 9ः30 बजे गोदग्राम डोंगरवाड़ा के नर्मदा आश्रम पहुंच कर सर्वप्रथम आश्रम परिसर की साफ सफाई की गई तत्पश्चात दिवा कैंप का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्या अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। नर्मदा आश्रम के बाबा प्रसाद दास समाजसेवी गोदग्राम समिति के सदस्य कृष्णा बाई, चंद्रिका एवं यशोदा बाई ने मंच पर अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की।  बाबा प्रसाद दास जी ने छात्रों कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विगत वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा निरंतर विविध गतिविधि एवं जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण से निश्चित ही ग्राम में बदलाव आया है और समाज से सेवा के माध्यम से ही

रेत खदान कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से महारक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  मं गलवार को रेत खदान कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी के रूपेश पैठे ने बताया कि मंगलवार को रेत खदान कंपनी ओंकार मैरिज गार्डन कुलामड़ी रोड पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। जिसमें सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड नर्मदापुरम, मेसर्स पॉवर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड नर्मदापुरम और मेसर्स राघवेंद्र सिंह पिपरिया नर्मदापुरम संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे है। जिसके साथ ही संयुक्त रूप से सर्वाइकल कैंसर की सर्व बैंक वैक्सीन की 300 यूनिट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रदान की जाएगी। कंपनी का मुख्य उद्देश्य गरीब, असहाय एवं दुर्घटनाग्रत व्यक्तियों की सहायता करना है जिससे उन्हें सही समय पर रक्त की सहायता सुनिश्चित हो सके। वहीं सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही बच्चियों एवं गरीब महिलाओं को सही समय पर सर्व बैंक वैक्सीन का टीका लग पाए।

स्पष्ट विचार से ही देश का विकास संभव: विनय

Image
प्रज्ञा प्रवाह की बैठक संपन्न  ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  प्र ज्ञा प्रवाह ज्ञान और साधना का केंद्र है। यहां ज्ञान की उपासना होती है। ज्ञान अर्जन के बाद उसपर चर्चा और विमर्श आवश्यक है। इससे विचारों की स्पष्टता होती है और स्पष्ट विचारों से ही देश का विकास संभव है। यह बात प्रज्ञा प्रवाह संगठन के मध्य और पश्चिम क्षेत्र के संयोजक विनय दीक्षित ने रविवार को तपोवन में आयोजित प्रज्ञा प्रवाह की विभाग बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सभ्यता समय के साथ बदलती रहती है लेकिन संस्कृति नहीं बदलती। संस्कार नहीं बदलते। दया, करुणा, परोपकर, सहानुभूति, विश्वास, ममता हमारे जीवन मूल्य हैं। सम्पूर्ण सृष्टि का कल्याण हमारा मूल भाव है, वह सनातन है। यह विचार सदैव बना रहना चाहिए।  उन्होंने कहा कि वैचारिक उत्थान के लिए हमें विभिन्न वर्गों में अध्ययन समूह तैयार करने हैं, जिनमें मूल साहित्य का पठन, मनन और चिंतन हो। बैठक में नगर में ऐसे समूह प्रारंभ करने का लक्ष्य तय किया गया। साथ ही संभाग के अन्य जिलों में शीघ्र जिला इकाई के गठन की बात भी कही गई। बैठक में संतोष व्यास ने रंगा हरि की पुस्तक पथ और पाथेय पर चर्च

टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को कलेक्‍टर सोनिया मीना ने पुरुस्कार वितरण कर सम्‍मानित किया

Image
✍️ माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट भा रत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार "टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान" वर्ष 2023 में नर्मदापुरम जिले की 37 ग्राम पंचायत द्वारा टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय कार्य किया गया है। जिसके तहत 37 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2023 के लिए टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया है। इसी तारतम्‍य में शुक्रवार 27 सितबंर को कलेक्‍टर कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में कलेक्‍टर सोनिया मीना ने टी. बी. मुक्त 37 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण कर सम्‍मानित किया। माखन नगर जनपद पंचायत क्षेत्र कि ग्राम पंचायतों सरपंच सचिवो को टीवी मुक्त ग्रामपंचायत कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने पर ग्राम पंचायत शिवपुर की सरपंच सरोज राकेश मीणा सचिव अशोक गिरी गोस्वामी ग्राम पंचायत बछवाड़ा के सरपंच हेमराज साहू सचिव जय सिंह यादव एवम ग्राम पंचायत कोंडरवाडा के सरपंच गुलाब सिंह सचिव दुलारे मालवीय खिड़िया की सरपंच रानू मीना सचिव राजेंद्र दुबे को सम्मानित किया। कलेक्‍टर ने इस अवसर पर कहा कि शासन की जन कल्‍याणकारी योजनाओं एवं जिला प्रशासन के कार्यो को पूर्ण करन

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नर्मदा महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम हुआ आयोजित

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स्व च्छता ही सेवा अभियान के तहत माय भारत पोर्टल (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के माध्यम से नर्मदा महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने बताया कि जिसका उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और समाज में इसके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। यह अभियान प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा है । यह कार्यक्रम राष्टीय सेवा योजना आधिकारी सुनील कुमार दिवाकर की उपस्थिति में हुआ। एनएसएस बच्चो के साथ साथ माय भारत के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। वही जन अभियान परिषद की ज्ञान सरोवर वेलफेयर सोसायटी से सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा स्वयंसेवक साहिल तिलोटिया ने बताया कि सर्वप्रथम जासलपुर ग्राम में स्वच्छता की रैली,शपथ, श्रमदान कार्यक्रम किया गया।  नुक्कड़ नाटक का वीडियो यहां देखिए -  इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक,जागरूकता कार्यक्रम, रैली और समुदाय की भागीदारी पर जोर दिया जा रहा

सदस्यता अभियान को लेकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं एससी मोर्चा की ली बैठक

Image
29 सितम्बर को बूथ पर सुने मन की बात: माधवदास अग्रवाल ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट भा रतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल एवंसदस्यता अभियान के जिला प्रभारी भरत सिंह राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा की बैठक की। पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोरचौधरी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा सदस्यता अभियान के लक्ष्य को लेकर मंडलस्तरीय संपूर्ण जानकारी रखी। मोर्चा जिला अध्यक्ष में बताया कि पिछड़ा वर्ग मोर्चाका प्रतिनिधित्व 50 परसेंट से अधिक है इसलिए भारतीय जनता पार्टी में पिछड़ा वर्गमोर्चा की सदस्यता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका है। हम अपने जनप्रतिनिधियों केसाथ और कार्यकर्ताओं के साथ बूथ पर पहुंच कर नागरिकों को भाजपा की सदस्यता दिलानेका काम कर रहे हैं। वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा सेवा बस्ती में जाकरसदस्यता अभियान में बनाए गए सदस्यों की जानकारी दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टीसदस्यता अभियान जिला प्रभारी भरत सिंह राजपूत ने सदस्यता अभियान में मोर्चाके पदाधिकारीयो को बताया कि यह अभियान 1

दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में 'प्रशिक्षण की विषयवस्तु एवं प्रशिक्षण की महत्ता' पर डाला प्रकाश

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  म ध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नर्मदापुरम संभाग हेतु प्रायोजित दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन, प्रथम सत्र के प्रशिक्षक डॉ. डीआर तिवारी एवं डॉ. आलोक वर्मा उपस्थित रहें। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. मथुरा प्रसाद वर्चुअली प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े प्रशिक्षण में उपलब्ध प्रशिक्षको का महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने स्वागत करते हुए प्रशिक्षण की विषयवस्तु एवं प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ. मथुरा प्रसाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात पर विषेष जोर दिया कि यह प्रशिक्षण नर्मदापुरम संभाग के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं लेखापाल के लिए विशेष रूप से नर्मदापुरम में आयोजित किया गया है जिससे वे अपने प्रशासकीय एवं वित्तीय दायित्वों का कुशलता पूर्वक ए

राज्यसभा सांसद माया नारोलिया बनी भारत सरकार के शहरी विकास एवं गृह निर्माण विभाग की समिति सदस्य

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  भा रत सरकार के शहरी विकास एवम गृह निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण समिति में नर्मदापुरम क्षेत्र की मिलनसार महिला नेत्री, राज्यसभा सांसद और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया को सदस्य बनाया गया है। उनके समिति सदस्य बनने से मध्यप्रदेश के लोगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। अपने मनोनयन पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

किसानों को केसीसी ऋण 6 करोड़ 83 लाख 0% पर दिया : तुलसीराम वर्मा

Image
✍️बाकानेर से सैयद रिजवान अली जि ला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार शाखा बाकानेर से संबद्ध संस्था बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित (बी-पैक्स) बाकानेर में आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को किसानों को वार्षिक बैठक रखी गई। बैठक में प्रशासक श्री संजय दवे और प्रबंधक तुलसीराम वर्मा ने किसानों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं सहकारिता संबंधी 0% ब्याज दर वाली बताई और लाभ हानि पत्रक व्यापार पत्रक और बैलेंस शीट का वचन भी सुनाया किसानों को 6 करोड़ 83 लाख सीसीसी 0% दिया। और उनसे वसूली भी लगभग 7 करोड़ 7 लाख लगभग 77% हुई । बैंक सोसायटी ऋण समय पैअदायागी करने वाले किसानों को सम्मानित किया साथहि इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा प्रबंधक रविशंकर भोपी प्रशासक श्री संजय दवे संस्था प्रबंधक श्री तुलसीराम वर्मा संस्था कर्मचारी विकास सेन, मुकेश पागनिस, जगदीश वास्केल, संदीप साल्वे, प्रितेश कानूनगो, सखाराम वर्मा, भीलू वर्मा के द्वारा संस्था के हित में जी किया जा रहे कार्यों को लेकर सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया परिसर में पौधारोपण किया गया व साथ ही लगाए गए पौधों को संरक्षित रख

आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाई पोषण प्रदर्शनी

Image
✍️बाकानेर से सैयद रिजवान अली म हिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को परियोजना उमरबन के सेक्टर झिर्वी में परियोजना अधिकारी योजना अर्चना तोमर सेक्टर पर्यवेक्षक सपना गोयल सेक्टर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की उपस्थिति में पोषण मैं पोषण प्रदर्शनी लगाई गई प्रदर्शनी में तरह-तरह के व्यंजन हरी सब्जियां फल मोटा अनाज स्वास्थ्य पूरक पोषण आहार से होने वाले महत्व के बारे मे बताया गया साथ ही, गर्भवती धात्री महिलाओं किशोरी बालिकाओ 6 से 3 वर्ष के बच्चो 3 से 6 वर्ष के बच्चो के परिवार जनों को पोषण और स्वास्थ्य के बारे में विशेष सावधानियां बरतने की चला है दी गई वही कुपोषण से जुज रहे बच्चों के माता-पिता को बच्चों को nrc मे भर्ती करेंगे साथ ही घर पर विशेष पोषण स्वास्थ्य का ध्यान रखने के बारे में बताया गया,, कार्यक्रम में सम्मिलित परियोजना अधिकारी अर्चना तोमर सेक्टर सुपरवाईजर सपना गोयल विकासखंड समन्वयक अधिकारी नरेंद्र सोलंकी ,,आयुष विभाग के अधिकारी,, सेक्टर की समस्या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रही।

व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षा घोटाला मामले में दिग्विजय सिंह ने अदालत में दर्ज कराए बयान

Image
परिवहन विभाग के चयनित सिपाही, पटवारी व अन्य शासकीय भर्तियों की जांच के संबंध में भी लिखा था शिकायती पत्र  मेरी शिकायत के पश्चात दर्ज हुए कई प्रकरण ✍️ भोपाल से खालिद हफीज की रिपोर्ट  व्या पमं द्वारा आयोजित पीएमटी परीक्षा घोटाला मामले में पूर्व मुखयमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपर सत्र न्यायाधीश अतुल सक्सेना की कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। अपने बयान में दिग्विजय सिंह ने बताया कि 'मेरे द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर 2014 को एसटीएफ के तत्कालीन एडीजी सुधीर शाही को मेडिकल कॉलेजों में हुई गड़बड़ी के सबंध में पत्र लिखकर शिकायत की थी।' 'मेरे द्वारा तीन बिंदुओं के आधार पर शिकायत की गई थी। 1. ऐसे चयनित छात्र जिसके निवास- पते समान है 2. ऐसे प्रकरण जिनमें छात्रों ने कक्षा दसवीं -बारहवी की परीक्षा उत्तर प्रदेश बोर्ड से उत्त्तीर्ण की थी, उनके मूल निवासी प्रमाण पत्र संदिग्ध हैं। ऐसे प्रकरण जिनमें परीक्षा फार्म में लगाये गये फोटो और शीट आवंटन पत्र में चस्पा फोटो में भिन्नता थी। मैंने तीन बिंदुओं के अतिरिक्त परिवहन विभाग के चयनित सिपाही एवं पटवारी व अन्य शासकीय भर्तियों की जांच के संबंध में भी शिकायती

विधि विभाग के प्रमुख सचिव एन पी सिंह का स्वागत

Image
आप लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा : सिंह  हम स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे : मिश्र  ✍️भोपाल से खालिद हफीज की रिपोर्ट  वि धि विभाग के प्रमुख सचिव एन पी सिंह का जिला अदालत में न्यायाधीशगण ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया । इस मौके पर एन पी सिंह ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मैं अपने परिवार के बीच में उपस्थित हुआ हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आप लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा। प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के विधि विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर एन पी सिंह को नियुक्त किए जाने से हम स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। विशेष न्यायाधीश राजर्षि श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती आरती शर्मा, विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह, न्यायाधीश प्रदीप कुमार बरकड़े , विशेष न्यायाधीश शैलजा गुप्ता, जिला न्यायाधीश अतुल सक्सेना , सीजेएम अरुण सिंह, जिला रजिस्ट्रार अग्निनेंद्र कुमार द्विवेदी , नगर निगम मजिस्ट्रेट तरुण

नर्मदापुरम में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  नर्मदापुरम के एक निजी गार्डन में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन का विषय "फार्मासिस्ट: वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना" विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है और दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालता है। यह मूल रूप से 2009 में इंटरनेशनल फार्मास्यूटिकल फेडरेशन के संस्थापक सम्मेलन में पारित एक प्रस्ताव से प्रारंभ हुआ है। इसलिए यह अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य के सुधार में, फार्मासिस्टों के योगदान के बारे में जागरूकता लाता है। अधिकांश देशों में, फार्मासिस्ट दवाओं और उपचारों पर सलाह लेने वाले कई रोगियों के लिए पहला संपर्क बिंदु बने हुए हैं।फार्मासिस्ट और फार्मेसी संगठन इस दिन को विभिन्न अभियानों और शिक्षा गतिविधियों के माध्यम से मनाते हैं जिसका उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने वाले फार्मास्युटिकल विज्ञान और दवा उपचारों के महत्व को सामने लाना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र तायवाड़े ने ललित कटारे एवं अर्जुन सिंह मीना का मानद डॉक्टरेट उपाधि मिलने

विकसित भारत के निर्माण हेतु भाजपा से जुड़े : जयकिशोर चौधरी

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट भा रतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत सदस्यता अभियान में पहुंचे। पिपरिया विधानसभा के पिपरिया नगर, पिपरिया ग्रामीण और खापरखेड़ा मंडल की बैठक में सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, राजो मालवीय के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने हर घर सदस्यता अभियान के माध्यम से स्थानीयजनों का भाजपा का सदस्य बनाया और नए सदस्यों को पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, सदस्यता अभियान प्रभारी भरतसिंह राजपूत के नेतृत्व में 15 अक्टूबर 2024 तक भाजपा का प्राथमिक सदस्यता अभियान जारी रहेगा। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास दुदानी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला सदस्यता प्रभारी ब्रजकिशोर पटेल, मोर्चे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजी

एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत हुआ कार्यक्रम

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, अनीता त्रिपाठी के नेतृत्व में कैंपस स्वछता कैंपस एंबेसडर प्रेरणा पाल एवं मुस्कान सोलंकी के सहयोग से जिला संगठक से डीएस खत्री डॉ. अमिताभ पांडे एवं समस्त स्वयंसेविकाओं द्वारा एवं विज्ञान संकाय की कक्षा एवं कैंटीन के समक्ष गाजर घास का उन्मूलन तथा सतत् स्वच्छता अभियान अंतर्गत कचरा एकत्रित कर निस्तारण किया गया। स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वच्छता कार्य किया गया एवं छात्राओं को भी ज्वाइन एनएसएस में जोड़ा गया तथा हम सबने यह ठाना है गंदगी दूर भगाना है, मन में है एक ही सपना स्वच्छ भारत है अपना नारे लगाकर छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. रागिनी सिंकरवार, डॉ. अनिल रजक एवं लगभग 54 स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर फय्याज शेख सम्मानित

Image
बाकानेर। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट परक साहित्य मंच कौमी एकता कमेटी अखिल निमाड़ लोक परिषद प्रेस क्लब बाकानेर द्वारा बड़वानी के सेहत मेडिकल स्टोर संचालक फैयाज शेख को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। फैयाज शेख की एक खासियत है कि बड़वानी जिले के सभी डॉक्टरों की लिखावट और उनकी लिखी भाषा दवा गोली की आसानी से समझ लेते हैं पढ़ लेते हैं। फैयाज शेख ने बताया कि मरिज समय पर दवा ले और मरीज के परिवारों के लिए संदेश है कि डॉक्टर के परामर्श से ही दवा गोली मेडिकल से ले और ब्रांडेड कंपनी की नामचीन कंपनी की दवागोली का उपयोग करें क्योंकि हजार नियामत सेहत है सेहत का ध्यान रखे। इस अवसर पर जालिम सिंह तोमर हरि तसव्वुर हुसैन, विश्वजीत सेन अयाजं खान फारुख खान सैयद अखलाक अली गुडविन बार्चे सैयद अशफाक अली बबलू ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई शुभकामनाएं मुबारकबाद दी।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निकाली रैली

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट   आज पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नर्मदापुरम में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रैली निकाली। इस अवसर पर संकल्प दिलाया कि हम हमारे आसपास और कार्यालय कार्यस्थल पर स्वच्छ परिसर रखेंगे। जिससे और हम संकल्प लेते हैं कि हमारे आसपास के सभी क्षेत्रों में जहां गंदगी है वहां सफाई अभियान के तहत हम साफ सुथरा परिसर रखेंगे। हम संकल्प लेते हैं कि स्वच्छ भारत साफ सुथरा भारत इसके पखवाड़ा के तहत रैली निकाली गई और कार्यालय परिसर संस्था परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया।  इस अवसर पर संस्था के समस्त छात्र-छात्राएं सहित प्राचार्य डॉ पीसी नरवरे सहित विभाग अध्यक्ष चंद्राकर देवेश तिवारी और संस्था के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे यह अभियान स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

उमरबन-बाकानेर की सभी पंचायत में घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड वह आभा कार्ड बनाने के लिए कर रहे प्रेरित

Image
बाकानेर। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान पखवाड़ा 20 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है जिसमें धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की निर्देशानुसार धार जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नर्सिंग गहलोत एसडीएम मनावर राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में धार जिले में उमरबन बाकानेर विकासखंड की 61 ग्राम पंचायतों मैं पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड व आम नागरिको की आभा आईडी सचिव रोजगार सहायक स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा एवं आशा सुपरवाइजर द्वारा घर-घर जाकर बनाए जा रहे हैं। साथ ही 70 वर्ष उससे अधिक उम्र के नागरिक को भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप कुमार नाग ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनवाने के उपरांत शासकीय मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख तक का कैशलेस निशुल्क इलाज किया जाता है। अधिक जानकारी व लाभ के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 18002333085 एवम 14555 पर संपर्क कर जानकारी प्रा

सच्चे मन से किया कार्य आपका भाग्य बदल देगा : मंत्री कुशवाह

Image
भोपाल में प्रांतीय कुशवाहा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न  ✍️भोपाल से प्रेम कुशवाह की रिपोर्ट  ग रीबों की सेवा का कार्य करोगे, तो यह कर्म आपके भाग को बदल देगा। सच्चे मन से किए गए कार्य को नीचे वाला चाहे न देखे लेकिन ऊपर वाला जरूर मदद करता है। यह बात मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन तथा उद्यानिकी,खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं अ. भा. कु शवाहा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने प्रांतीय कुशवाहा समाज द्वारा भोपाल में आयोजित समाज की प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।  प्रांतीय कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश-मानसिंह कुशवाहा एवं महासचिव गोपाल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा के समीप हिंदी भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कुशवाह समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि सफलता की प्रथम सीढ़ी, त्याग और परिश्रम है, हमारे द्वारा जितना अधिक त्याग और परिश्रम किया जाएगा,उतनी ही जल्दी हमें सफलता प्राप्त होगी। परिज

TMC सांसद नुरुल इस्लाम का कैंसर की बीमारी से निधन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख

Image
बशीरहाट के सांसद नुरुल इस्लाम लंबे समय से लीवर कैंसर से पीड़ित थे। आज उनका दोपहर को निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। उन्हें टीएमसी ने पूर्व सासंद नुसरत जहां की जगह बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया था। कोलकाता।  बशीरहाट के तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम का बुधवार (25 सिंतबर) को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक नुरुल इस्लाम लंबे समय से लीवर कैंसर से पीड़ित थे। टीएमसी सांसद का बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले में उनके आवास पर निधन हो गया।। वह 61 वर्ष के थे। उन्हें टीएमसी ने पूर्व सासंद नुसरत जहां की जगह बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया था।  हाजी नुरुल इस्लाम के निधन पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। ममता ने एक्स पोस्ट में लिखा कि बशीरहाट के हमारे सांसद हाजी एसके नुरुल इस्लाम के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। वह मेरे महत्वपूर्ण सहयोगी थे। वह सुदूर सुंदरबन क्षेत्र में एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थे और उन्होंने पिछड़े क्षेत्र में गरीब लोगों के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत की। बशीरहाट के लोग उनके नेतृत्व को याद रखेंगे। मैं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व

प्रभारी सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला एवं प्रभारी छात्रावास अधीक्षक कन्नौज निलंबित

Image
जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह ने धार जिले की दुर्घटना की जांच एवं एफआईआर कराने के दिये निर्देश कलेक्टर ने बीईओ को थमाया शो-कॉज नोटिस ✍️भोपाल से नौशाद कुरैशी / सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट धा र जिले के सरदारपुर विकासखंड क्षेत्र के शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास, रिंगनोद में बुधवार की सुबह दो छात्रावासी बालकों की करंट लगने से मृत्यु हो गई। जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने इस दर्दनाक दुर्घटना पर गहन दु:ख व्यक्त कर शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त कर मृत बालकों के परिजन को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। मृत बालकों के परिजन को जिला रेडक्रॉस से भी सहायता राशि दी गई है। मंत्री डॉ. शाह घटना की जानकारी लेने गुरूवार को रिंगनोद (जिला धार) जायेंगे। कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह  जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने इस दुर्घटना को संज्ञान में लेकर सूक्ष्मता से जांच कराने एवं एफआईआर कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वार्ड 12 में चलाया सदस्यता अभियान

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  'ए कात्म मानव दर्शन' एवं ‘अंत्योदय’ के प्रणेता, कुशल संगठनकर्ता और त्याग की प्रतिमूर्ति हम सबके प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। शक्ति केंद्र के संयोजक अर्पित मालवीय ने बताया की राष्ट्र सर्वोपरि का भाव लेकर लोगों को संगठित एवं संस्कारित करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन विराट एवं प्रेरणादायी है। उन्होंने एकात्म मानव दर्शन एवं अंत्योदय का दर्शन देकर विश्व को नई राह दिखाई। आज उनकी जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक 12 के शक्ति केंद्र 5 के बूथ क्रमांक 75, 76, 77, 78, 79 पर संगोष्टी कर सभी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाया।  इस अवसर पर नितेश मालवीय, राम नरेश चौहान, समर्थ चौरसिया, राजकुमार पटेल, सतीश कौशल, गुलाब सिंह, बाबू ठाकुर, पंकज मेहरा, संदीप ठाकुर, सतीश साहू, राजू साहू, राजा मालवीय, पंकज गोस्वामी, शैलेश मालवीय, लालू जाटव, प्रकाश मंसौरिया, लकी वर्मा सहित वार्ड के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Image
हमारी सरकारें आज दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर चल रही है : पंकज जोशी ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  ए कात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती के अवसर पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम द्वारा टैक्सी स्टैंड स्थित दीनदयाल प्रतिमा पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जोशी ने कहा कि दीनदयाल जी अपने पूरे जीवन काल में हमेशा ही अंतिम पंक्ति में बैठे दीन दुखियों की चिंता करते थे। आज हमारी सरकारें भी दीनदयाल जी के सिद्धांतों पर चल रही है। केंद्र और राज्य की हमारी सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता पहले करती है। इस माल्यार्पण कार्यक्रम में संभाग कार्यालय प्रभारी हंस राय , भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी , कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी , विवेक गौर , विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नपाध्यक्ष नीतू यादव , मंडल अध्यक्ष द्वय सागर शिवहरे , रोहित गौर , भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा , मंडल महामंत्री पूनम मेषकर , नगरमंत्री

श्री समर्पण श्री का नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 27 सितंबर से

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट श्री समर्पण श्री सोशल सोसायटी सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाला "केसरिया गरबा महोत्सव 2024" स्थानीय स्वयंवरम गार्डन मे 09,10,11 अक्टूबर को शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। संस्था के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया की गरबा महोत्सव की तैयारी के अंतर्गत 11 दिवसीय निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 27 सितंबर से 07 अक्टूबर तक स्वयंवरम गार्डन में आयोजित होगा। जो की दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल होकर निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। शिविर के आखरी दिन 07 अक्टूबर को विराट कन्या पूजन का आयोजन होगा। श्री समर्पण श्री के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा की इस बार गरबा पास ऑनलाइन वेबसाइट www.bookmyshow.com पर सीमित संख्या में उपलब्ध रहेंगे। उस पास को गेट पर वॉउंसर्स आयोजित QR मशीन से स्कैन करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जायेगा। पारंपरिक परिधान के बिना एंट्री नही मिलेगी, एंट्री के दौरान सभी को तिलक लगाकर प्रवेश दिया जाएगा।

अंग्रेज़ों की चाल चल रहा सीबीएसई बोर्ड, अंग्रेजी भाषा को मिली जगह उर्दू को नहीं

Image
✍️ एम.डब्ल्यू.अंसारी (आईपीएस) सेवानिवृत्त डीजी ह मारे देश भारत में पिछले कुछ सालों से हालात सुखद नहीं रहे हैं। इंसानों की मानसिकता इतनी गिर गई है या यूं कहें कि भोले भाले लोगों के कानों में इतना ज़हर भर दिया गया है कि इंसान भाषा से भी नफरत करने पर मजबूर हो गया है। जो भाषा कानों को सुख देती है, जिसने भारत की सभ्यता को एक सूत्र में पिरोया है, आज उसे समाप्त करने की बात कही जा रही है, यह खेदजनक है। उर्दू शब्दों को खत्म करने की बात पहले भी कई बार हो चुकी है, लेकिन हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जो आदेश जारी किया है, उससे उर्दू के छात्र हैरान व परेशान है। गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कल आदेश जारी किया है कि परीक्षाओं के प्रश्न पत्र अब पूरी तरह से अंग्रेजी या हिंदी में उपलब्ध कराए जाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि कक्षा 10 और 12 के प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी या हिंदी में मुद्रित किए जाएंगे, और यह भी जोर दिया है कि इन दोनों के अलावा किसी भी भाषा में बोर्ड की अनुमति के बिना मुद्रित नहीं किया जाएगा। आगे कहा गया है कि जो छात्र उस

कुराश में समेरिटन्स के शुभांशु के जीता गोल्ड और जहान्वी ने रजत पदक

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  रा ज्य स्तरीय जूनियर कुराश खेल प्रतियोगिता में समेरिटन्स विद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ी शुभांशु यादव ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि जहान्वी ने रजत पदक, सुहानी शर्मा, आरुषि साल्लम, वेदांशी पांडे, कनिष्का चौबे, ईशा उइके, पलक बैस में कांस्य पदक जीता। चयनित खिलाड़ी आगामी माह हिमाचल में होने वाले राष्ट्रीय कुराश खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उक्त प्रतियोगिता हाल ही में दतिया में आयोजित हुई थी। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश कुराश खेल सचिव राहुल व्यास, संचालक डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, सचिन खम्परिया, कोच वैशाली तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

सेवानिवृत्त डीएसपी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएन गुरु ने थामा भाजपा का ध्वज, बने पार्टी सदस्य

Image
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नर्मदा पुरम संभागीय प्रभारी पंकज जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित  ✍️ माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट   भा जपा मंडल माखन नगर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी एन गुरु सेवानिवृत्त डीएसपी को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नर्मदा पुरम संभागीय प्रभारी पंकज जोशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई एवं सम्मान किया। माखननगर मंडल सदस्यता अभियान प्रभारी आशीष गुरु द्वारा पंकज जोशी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश मैना, सोहागपुर विधानसभा संयोजक जिला महामंत्री निखिलेश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी, मंडल महामंत्री संजय अग्रवाल, जगदीश शर्मा, सुरेश यादव, राजेन्द्र मेहरा सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की 55 वीं वर्षगांठ मनाई गई

Image
✍️ माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट  श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो आरएस पटेल एवं डॉ. अनिता साहू के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना सविता यादव, निकिता यादव, अंकिता कनेश, सुहानी सोनी के द्वारा प्रस्तुत की गई। मंचासीन अतिथियों का स्वागत रासेयो बैच एवं तिलक लगाकर किया गया। स्वागत नृत्य स्वयंसेविका रचना यादव एवं चांदनी यादव के द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल द्वारा उपस्थित स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया गया। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो आरके चौकीकर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी