शिवराज मामा के घर बजेगी शहनाई : बड़े बेटे कार्तिकेय की तय सगाई, घर की बड़ी बहू बनेगी अमानत; 17 अक्टूबर को होगी इंगेजमेंट


  • केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की खुशियां 

✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। छोटे बेटे के बाद अब उनके बड़े बेटे की सगाई तय हो गई है। शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल के साथ सगाई तय हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी है।

पूर्व सीएम ने बताया कब होगी सगाई

चौहान परिवार 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सोमवार रात 10:20 बजे इसकी जानकारी देते हुए लिखा- एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।

17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी। बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें।

कौन हैं अमानत बंसल

बंसल परिवार 

शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बहू अमानत बंसल देश के नामी शूज ब्रांड लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। वहीं उनकी मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। अमानत बंसल ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है।

चार महीने पहले ही हुई थी छोटे बेटे की सगाई

जैन परिवार 

चार महीने पहले ही शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई हुई थी। भोपाल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से उनका रिश्ता तय हुआ है। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं।

कुणाल राजनीति से दूर अपने कारोबार पर फोकस रहते हैं। जबकि, बड़े बेटे कार्तिकेय सियासत में काफी सक्रिय हैं और बुधनी विधानसभा से टिकट के दावेदार भी माने जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला