श्री समर्पण श्री का नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 27 सितंबर से


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट

श्री समर्पण श्री सोशल सोसायटी सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाला "केसरिया गरबा महोत्सव 2024" स्थानीय स्वयंवरम गार्डन मे 09,10,11 अक्टूबर को शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। संस्था के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया की गरबा महोत्सव की तैयारी के अंतर्गत 11 दिवसीय निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 27 सितंबर से 07 अक्टूबर तक स्वयंवरम गार्डन में आयोजित होगा। जो की दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल होकर निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। शिविर के आखरी दिन 07 अक्टूबर को विराट कन्या पूजन का आयोजन होगा। श्री समर्पण श्री के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा की इस बार गरबा पास ऑनलाइन वेबसाइट www.bookmyshow.com पर सीमित संख्या में उपलब्ध रहेंगे। उस पास को गेट पर वॉउंसर्स आयोजित QR मशीन से स्कैन करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जायेगा। पारंपरिक परिधान के बिना एंट्री नही मिलेगी, एंट्री के दौरान सभी को तिलक लगाकर प्रवेश दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला