महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की 55 वीं वर्षगांठ मनाई गई


✍️माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट 

श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो आरएस पटेल एवं डॉ. अनिता साहू के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना सविता यादव, निकिता यादव, अंकिता कनेश, सुहानी सोनी के द्वारा प्रस्तुत की गई। मंचासीन अतिथियों का स्वागत रासेयो बैच एवं तिलक लगाकर किया गया। स्वागत नृत्य स्वयंसेविका रचना यादव एवं चांदनी यादव के द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल द्वारा उपस्थित स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया गया। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो आरके चौकीकर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य द्वारा स्थापना दिवस के सभी को शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई । इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत, हम होंगे कामयाब आह्वान गीत, आओ जवान आओ गीत की प्रस्तुति ढोलक एवं हारमोनियम की धुन पर प्रस्तुत किए गए।महाविद्यालय की इकाई से राज्य स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली स्वयंसेविका कु पायल बघेल एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली स्वयंसेविका कु अनुष्का अग्रवाल ने अपने शिविर अनुभव साझा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना का व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान से अवगत कराया । कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. आई एस कनेश, डॉ. अमिताभ शुक्ला, क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा, वरिष्ठ स्वयं सेवक विकेश कीर, मोनू कीर, कंचन कुमार महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कु शिवानी प्रजापति एवं स्वस्तिक रावत तथा उपस्थित अतिथि , महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के प्रति आभार डॉ. अनिता साहू कार्यक्रम अधिकारी ने व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला