किसानों को केसीसी ऋण 6 करोड़ 83 लाख 0% पर दिया : तुलसीराम वर्मा


✍️बाकानेर से सैयद रिजवान अली

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार शाखा बाकानेर से संबद्ध संस्था बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित (बी-पैक्स) बाकानेर में आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को किसानों को वार्षिक बैठक रखी गई। बैठक में प्रशासक श्री संजय दवे और प्रबंधक तुलसीराम वर्मा ने किसानों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं सहकारिता संबंधी 0% ब्याज दर वाली बताई और लाभ हानि पत्रक व्यापार पत्रक और बैलेंस शीट का वचन भी सुनाया किसानों को 6 करोड़ 83 लाख सीसीसी 0% दिया। और उनसे वसूली भी लगभग 7 करोड़ 7 लाख लगभग 77% हुई ।


बैंक सोसायटी ऋण समय पैअदायागी करने वाले किसानों को सम्मानित किया साथहि इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा प्रबंधक रविशंकर भोपी प्रशासक श्री संजय दवे संस्था प्रबंधक श्री तुलसीराम वर्मा संस्था कर्मचारी विकास सेन, मुकेश पागनिस, जगदीश वास्केल, संदीप साल्वे, प्रितेश कानूनगो, सखाराम वर्मा, भीलू वर्मा के द्वारा संस्था के हित में जी किया जा रहे कार्यों को लेकर सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया परिसर में पौधारोपण किया गया व साथ ही लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने का प्रण लिया गया।


सोसाइटी बैंक की सर्वप्रथम वसूली जमा करने के लिए किसान डॉ विजय सिंह चौहान कोटडा, मुन्नालाल खरगोन, नानूराम बजटटा खुर्द, दयाराम धनखेड़ी, रंजीत थनगांव ,देवी सिंह बाई खेड़ा ,को शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा किसान डॉ. विजय सिंह कोठडा रवि कैलाश जलखेड़ा प्रेमलाल जलखेड़ा काशीराम सरसगांव ओमप्रकाश झीर्वी। रवि लक्ष्मी नारायण जल खेड़ा दीपक उमाशंकर जलखेड़ा देवनारायण जलखेड़ा को सर्वप्रथम खाद उठाने के लिए शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 


वार्षिक बैठक में लगभग 250 किसान उपस्थित हुए सभी को भोजन भी कराया गया कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक तुलसीराम वर्मा ने किया। आभार सहायक प्रबंधक विकास सेन ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला