निःशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर में 74 आवारा एवं 50 पालतू कुत्तों और बिल्लियों को लगाए एंटी रेबीज टीके
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
गत दिवस 28 सितम्बर को विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर पशुपालन, पशु चिकित्सा विभाग, लायंस क्लब होशंगाबाद एवं आयुष नर्मदापुरम् के संयुक्त तत्वाधान में संभागीय, पशु चिकित्सालय नर्मदापुरम में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निशुक्ल एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 74 आवारा एवं 50 पालतू कुत्तों / बिल्लियों में एंटी रेबीज टीके लगाये गये। शिविर में डॉ. संजय सिंघई, सिविल सर्जन डॉ. शैलेन्द्र नेमा, डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. प्रियंका, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, आलोक कुलश्रेष्ठ, एससी. नामदेव, सीएम बडोदिया, चन्द्रप्रकाश करेले एवं राम गोपाल मिश्रा, पंकज पटैल, मनु राव, लायंस क्लब होशंगाबाद, आयुष नर्मदापुरम् से अध्यक्ष लायन विनय यादव, सचिव शहिद खान, लायन मो. आदिल सजकुमार मिनयारे आदि उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment