रवींद्रनाथ टैगोर जन्म शताब्दी समारोह इंदौर में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुई जलखेड़ा की बेटी वंसिका पाटीदार


✍️सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट

धार जिले के मनावर तहसील के छोटे से गांव से जन्मी सभ्य ओर सरल स्वभाव रखने वाली बेटी ग्राम जलखेडा के महादेव साट्या पाटीदार की लाडली बेटी वंसिका पाटीदार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय वर्ष 2023 की बी ए परीक्षा में मध्यप्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक एवम एक रजत पदक से सम्मानित करने के लिए देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्रोपति मुर्मू जी के द्वारा 19 सितंबर 2024 गुरुवार को इंदौर मैं सम्मानित किया। गांव की बेटी ने समाज और गांव का नाम गौरवान्वित किया है, उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद के साथ धार महू सांसद लोकसभा केंद्रीय राज्यमंत्री दीदी सावित्री ठाकुर मनावर विधायक dr हीरालाल अलावा जलखेड़ा पाटीदार समाज, सरपंच बाबूलाल कन्नौज, उपसरपंच नीलेश पाटीदार, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्टीय सदस्य सैयद रिज़वान अली, मयंक साधु मोहम्मद अयाज़ खान, निशा खान, सैयद अखलाक अली, सुनील पागनिस, अल्ताफ खान आदि के द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला