प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हुआ गठन


✍️मुंबई से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट 

त्रकार सुरक्षा तथा कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन " प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स" के तत्वाधान में 14 सितम्बर 2024 को मेयर्स हाल अंधेरी वेस्ट मुंबई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित की गई।

संगठन की राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप मुंबई द्वारा दी गई जानकारी अनुसार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस की मौजूदगी में उनके द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

घोषणा अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष : छतरपुर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र व्यास बोरसड गुजरात के मीडिया हाउस संचालक शाकिर मालेक पिपरिया नर्मदापुरम के वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र खनूजा उर्फ पिंकी भैया को चुना गया है।

राष्ट्रीय महासचिव पद पर राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार रियाज़ खान छतरपुर के खेमराज चौरसिया को चुना गया है। राष्ट्रीय संगठन महासचिव सहित राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा डिजिटल मीडिया विभाग का दायित्व मुंबई की शशि दीप को सौंपा गया है।

दिल्ली की नीना गोयल को राष्ट्रीय संगठन सचिव सहित दिल्ली इकाई अध्यक्ष का प्रभार। कोलकाता पश्चिम बंगाल की शाश्वती दास को राष्ट्रीय संगठन सचिव सहित राज्यअध्यक्ष पश्चिम बंगाल इकाई का प्रभार दिया गया है।

इसी प्रकार दिल्ली निवासी रेखा सोलंकी को आगामी आदेश तक राष्ट्रीय संगठन सचिव का दायित्व सौंपा गया है। राष्ट्रीय सचिव का दायित्व धार मध्य प्रदेश के घनश्याम पाटीदार, मुंबई के रामानुज भट्टड़,उत्तराखंड के शुभोधुति कुमार मंडल,हरियाणा के बिल्लू राम यादव तथा राजस्थान के चैतन्य कुमार मीणा ,हैदराबाद तेलंगाना के मीर मोहम्मद अली मीर को सौंपा गया है।

राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य के रूप में सैयद रिज़वान अली मध्य प्रदेश, श्रीकांत सक्सैना हरियाणा, सुश्री पिंकी बेदी दिल्ली ,श्रीमती स्वाति रॉय मित्रा पश्चिम बंगाल,कमलाकांत दास उड़ीसा,डॉक्टर प्रीति प्रसाद छत्तीसगढ़, डॉ. रॉय एम थॉमस केरल,मोहम्मद इंकेसर उद्दीन तेलंगाना को चुना गया है।

राष्ट्रीय संयोजक (महिला विभाग) डॉक्टर सुंदरी ठाकुर महाराष्ट्र डॉ हकीम शाह इलियास भाई राष्ट्रीय संयोजक (डॉक्टर्स सेल)गुजरात शशि दीप राष्ट्रीय संयोजक (डिजिटल मीडिया विभाग) राज्य संयोजक महाराष्ट्र तथा श्री जयेश खाड़े मुंबई को प्रदेश संयोजक महाराष्ट्र इकाई का प्रभार सौंपा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला