एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, अनीता त्रिपाठी के नेतृत्व में कैंपस स्वछता कैंपस एंबेसडर प्रेरणा पाल एवं मुस्कान सोलंकी के सहयोग से जिला संगठक से डीएस खत्री डॉ. अमिताभ पांडे एवं समस्त स्वयंसेविकाओं द्वारा एवं विज्ञान संकाय की कक्षा एवं कैंटीन के समक्ष गाजर घास का उन्मूलन तथा सतत् स्वच्छता अभियान अंतर्गत कचरा एकत्रित कर निस्तारण किया गया।
स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वच्छता कार्य किया गया एवं छात्राओं को भी ज्वाइन एनएसएस में जोड़ा गया तथा हम सबने यह ठाना है गंदगी दूर भगाना है, मन में है एक ही सपना स्वच्छ भारत है अपना नारे लगाकर छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. रागिनी सिंकरवार, डॉ. अनिल रजक एवं लगभग 54 स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment