सच्चे मन से किया कार्य आपका भाग्य बदल देगा : मंत्री कुशवाह


  • भोपाल में प्रांतीय कुशवाहा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न 

✍️भोपाल से प्रेम कुशवाह की रिपोर्ट 

रीबों की सेवा का कार्य करोगे, तो यह कर्म आपके भाग को बदल देगा। सच्चे मन से किए गए कार्य को नीचे वाला चाहे न देखे लेकिन ऊपर वाला जरूर मदद करता है। यह बात मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन तथा उद्यानिकी,खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं अ. भा. कु


शवाहा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने प्रांतीय कुशवाहा समाज द्वारा भोपाल में आयोजित समाज की प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। 

प्रांतीय कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश-मानसिंह कुशवाहा एवं महासचिव गोपाल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा के समीप हिंदी भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कुशवाह समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि सफलता की प्रथम सीढ़ी, त्याग और परिश्रम है, हमारे द्वारा जितना अधिक त्याग और परिश्रम किया जाएगा,उतनी ही जल्दी हमें सफलता प्राप्त होगी। परिजन अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा प्रदान करें,अधिक से अधिक बच्चे आईएएस आईपीएस डॉक्टर वकील की तैयारी करें और सफलता प्राप्त कर बच्चे माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि समाज के लोग भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ लें, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर निगम अध्यक्ष, विधायक, सांसदों का सहयोग लें। श्री कुशवाह ने समाज को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं आपके सुख-दुख में हमेशा साथ हूं,कभी कोई परेशान हो तो आधी रात को भी उसके लिए मेरे द्वारा खुले हैं। श्री कुशवाहा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि समाज के कुछ नेता निजी स्वार्थ के कारण समाज के हित को दांव पर लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं में 70% प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंग प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं समाज की अन्य प्रतिभाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं,वकीलों, एवं पत्रकारों, का सम्मान मंचासीन अतिथियों के द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं शील्ड प्रदान कर किया गया l कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति शिवपुरी जिले के पोहरी से विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सामाजिक संगठन को मजबूत होना चाहिए। विधायक कुशवाह ने समाज का शिक्षित होना बहुत जरूरी बताया, नशा एवं बुरी आदतों को छोड़कर अपना एवं बच्चों का भविष्य बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग राजनीति में प्रवेश करें, एक साथ मिलकर चुनाव लड़े हार-जीत का डर छोड़ें। समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश-मानसिंह कुशवाहा ने समाज के बच्चों को भोपाल में रहकर उच्च शिक्षा, कोचिंग प्राप्त करने एवं सामाजिक सेवा कार्यों के लिए सामाजिक भवन के शेष भाग से अवैध कब्जा, समाज जनों के माध्यम से हटाने की बात कही। राजगढ़ जिले की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती हेमलता-मनोहर कुशवाह पचोर ने कहा कि वर्तमान समय में महिला एवं बच्चों को लेकर काफी हिंसक घटनाएं, घटित हो रही है,जो की अत्यधिक चिंता का विषय है, अपराधों पर पूर्णविराम लगाना अति आवश्यक है। जिस प्रकार विद्यालयों में शिक्षण कार्य के साथ-साथ ही खेलकूद का समय निर्धारित रहता है, इसी प्रकार से सभी स्कूलों में आत्मरक्षा को लेकर भी एक क्लास सरकार को आवश्यक रूप से रखना चाहिए। समारोह में एडवोकेट मनोहर कुशवाह, पत्रकार दयाराम कुशवाह, कमलसिंह कुशवाह,प्रदीप कुशवाह,प्रेम कुशवाह, संतोष कुशवाह,मांगीलाल कुशवाह, आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय कुशवाह समाज के संरक्षक नारायणसिंह कुशवाह, तोरणसिंह कुशवाह, किशोरलाल कुशवाह,ज्ञानसिंह कुशवाह भोपाल, मंत्री श्री कुशवाह के बेटे कृष्णपालसिंह कुशवाह ग्वालियर,पूर्व पार्षद मोहन कुशवाह शाजापुर, कन्हैयालाल कुशवाह पचोर, सहित प्रदेश भर से आए सभी भी अतिथि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह कुशवाहा एवं सरपंच श्रीमती कमलादेवी- योगेश कुशवाहा के द्वारा संयुक्त रूप से व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला