शिक्षिका तनवीर जहां कुरैशी को गुजरात में नवाजा गया हेमचंद्राचार्य राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान


✍️धार सैयद रिजवान अली 

गुजरात के शिक्षा सागर फाउंडेशन द्वारा धार जिले के गंधवानी विकासखंड की शिक्षिका तनवीर जहां कुरैशी को हेमचंद्राचार्य राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। 

शिक्षकों के सम्मान का यह कार्यक्रम 15 सितंबर 2024 रविवार को गुजरात के पाटन शहर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के 13 राज्यों के 100 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को चुना गया। 

तनवीर जहां कुरैशी को यहा अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान , अथक परिश्रम , कुशल नेतृत्व , बहुमुखी प्रतिभा युक्त समर्पित भाव को देखते हुए प्रदान किया गया । श्रीमती कुरैशी मूलतः उज्जैन जिले की मूल निवासी हैं , जो निरंतर कई वर्षों से आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला धार विकासखंड गंधवानी में अपनी सेवाएं दे रही हैं। 

कुरैशी की इस उपलब्धि पर गंधवानी बीआरसी रमेश मलेश्वर बीएससी गोरेलाल मंडलोई मांगीलाल सूर्यवंशी प्राचार्य फतेह सिंह रावत मुकाम सिंह चौहान घनानंद सूर्यवंशी गंगा सूर्यवंशी सहित समस्त गंधवानी के शिक्षकों ने बधाइयां प्रेषित की कुरैशी के साथ ही गंधवानी की शिक्षिका श्रीमती रेखा शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला