विधायक ने किया स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ


✍️माखननगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट 

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ विधायक विजयपाल सिंह ने नगर में सफाई अभियान श्रमदान कर शुरू किया। इस अवसर पर विधायक के साथ जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संस्थाओं ने सहयोग किया। इससे पहले शासकीय अस्पताल के सामने सुलभ कांप्लेक्स का भूमि पूजन किया नए सफाई वाहन का पूजन कर नगर परिषद को सोपा गया। विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है हम उनके दीर्घायु की कामना करते हैं उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं उन्हीं की प्रेरणा से देश और मध्य प्रदेश में कई जिले सफाई व्यवस्था में नंबर वन बने हैं हमें आज संकल्प लेना है कि हमारा नगर भी स्वच्छ रहे हम सभी सहयोग करेंगे। नगर परिषद कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मोहन यादव के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रीना आकाश तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण पाराशर मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष द्वय विपिन यादव, मनीष चतुर्वेदी ,आशु गुरु ,दिनेश शर्मा, लायंस क्लब अध्यक्ष संजय वर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक वर्मा, नगर परिषद के , पार्षद रश्मि अभिषेक मिश्रा, प्रिया सुरेंद्र मालवी, वंदना रत्नेश बडगूजर, रुक्मणी महेश साहू बबलू अंसारी, सरिता सुरेश यादव, प्रेम कपूर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीएस राजपूत नगर परिषद के सफाई मित्र एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला