आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाई पोषण प्रदर्शनी


✍️बाकानेर से सैयद रिजवान अली

हिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को परियोजना उमरबन के सेक्टर झिर्वी में परियोजना अधिकारी योजना अर्चना तोमर सेक्टर पर्यवेक्षक सपना गोयल सेक्टर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की उपस्थिति में पोषण मैं पोषण प्रदर्शनी लगाई गई प्रदर्शनी में तरह-तरह के व्यंजन हरी सब्जियां फल मोटा अनाज स्वास्थ्य पूरक पोषण आहार से होने वाले महत्व के बारे मे बताया गया साथ ही, गर्भवती धात्री महिलाओं किशोरी बालिकाओ 6 से 3 वर्ष के बच्चो 3 से 6 वर्ष के बच्चो के परिवार जनों को पोषण और स्वास्थ्य के बारे में विशेष सावधानियां बरतने की चला है दी गई वही कुपोषण से जुज रहे बच्चों के माता-पिता को बच्चों को nrc मे भर्ती करेंगे साथ ही घर पर विशेष पोषण स्वास्थ्य का ध्यान रखने के बारे में बताया गया,, कार्यक्रम में सम्मिलित परियोजना अधिकारी अर्चना तोमर सेक्टर सुपरवाईजर सपना गोयल विकासखंड समन्वयक अधिकारी नरेंद्र सोलंकी ,,आयुष विभाग के अधिकारी,, सेक्टर की समस्या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला