टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को कलेक्टर सोनिया मीना ने पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया
✍️माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट
भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार "टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान" वर्ष 2023 में नर्मदापुरम जिले की 37 ग्राम पंचायत द्वारा टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय कार्य किया गया है। जिसके तहत 37 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2023 के लिए टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में शुक्रवार 27 सितबंर को कलेक्टर कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में कलेक्टर सोनिया मीना ने टी. बी. मुक्त 37 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया।
माखन नगर जनपद पंचायत क्षेत्र कि ग्राम पंचायतों सरपंच सचिवो को टीवी मुक्त ग्रामपंचायत कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने पर ग्राम पंचायत शिवपुर की सरपंच सरोज राकेश मीणा सचिव अशोक गिरी गोस्वामी ग्राम पंचायत बछवाड़ा के सरपंच हेमराज साहू सचिव जय सिंह यादव एवम ग्राम पंचायत कोंडरवाडा के सरपंच गुलाब सिंह सचिव दुलारे मालवीय खिड़िया की सरपंच रानू मीना सचिव राजेंद्र दुबे को सम्मानित किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं जिला प्रशासन के कार्यो को पूर्ण करने के लिए सरपंच एवं सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, कार्यालय जिला क्षय केन्द्र नर्मदापुरम टीम एवं 37 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रियंका दुबे, विशेष दुबे, हेमन्त अग्रवाल, आशीष जोशी सहित 37 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment