सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" थीम पर उल्लास के साथ किया श्रमदान


✍️खालिद हफीज की रिपोर्ट 

भोपाल। सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय की "राष्ट्रीय सेवा योजना" इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंर्तगत बहुत ही उल्लास के साथ श्रमदान किया । जिसकी थीम "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" है।

स्वयंसेवकों ने नगर निगम के सहयोग के साथ जवाहर बाल उद्यान (5 नंबर) में सफाई कर इस अभियान को सफल बनाया। इसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजुला विश्वास मैम एवं डॉ. कविता सिंह मैम ने स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।उसके पश्चात महाविद्यालय में शपथ ली गई जिसमें प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी सर,कार्यक्रम अधिकारी ,महाविद्यालय के अन्य अध्यापक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

शपथ में स्वयं गंदगी न कर एवं दूसरो को भी स्वच्छता अभियान में जोड़ने का संकल्प किया।यह सिर्फ शुरुआत है,हमने की है देश को स्वच्छ बनाने की ।

कार्यक्रम का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मंजुला विश्वास मैम एवं डॉ. कविता सिंह मैम ने किया। जिसमे वरिष्ट स्वयं सेवक सुश्री रितु राजा, सुश्री सुहासिनी गायकवाड़,सुश्री दामिनी रावत, सुश्री तनिशा यादव,सुश्री अंबिका नागर, स्वच्छता एंबेसडर सुश्री खुशबू जासल, स्वच्छता एंबेसडर सुश्री दिव्या प्रजापति, सुश्री शीतल मेवाड़ा, सुश्री लावन्या गोस्वामी के साथ 85 स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दी।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला