विधि विभाग के प्रमुख सचिव एन पी सिंह का स्वागत


  • आप लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा : सिंह 
  • हम स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे : मिश्र 

✍️भोपाल से खालिद हफीज की रिपोर्ट 

विधि विभाग के प्रमुख सचिव एन पी सिंह का जिला अदालत में न्यायाधीशगण ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया । इस मौके पर एन पी सिंह ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मैं अपने परिवार के बीच में उपस्थित हुआ हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आप लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा। प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के विधि विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर एन पी सिंह को नियुक्त किए जाने से हम स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। विशेष न्यायाधीश राजर्षि श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती आरती शर्मा, विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह, न्यायाधीश प्रदीप कुमार बरकड़े , विशेष न्यायाधीश शैलजा गुप्ता, जिला न्यायाधीश अतुल सक्सेना , सीजेएम अरुण सिंह, जिला रजिस्ट्रार अग्निनेंद्र कुमार द्विवेदी , नगर निगम मजिस्ट्रेट तरुणेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिला अदालत में पदस्थ अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला