ज्वाईन एनएसएस कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस कैंपेन का हुआ आयोजन


  • स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत किया गया परिसर साफ सफाई का कार्य 

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ज्वाईन एनएसएस कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस कैंपेन की शुरुआत कर प्रथम अभिमुखीकरण में नई छात्राओं को जोड़कर आयोजन किया गया। ज्वाईन एनएसएस प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने एवं अनीता त्रिपाठी के नेतृत्व में एनएसएस के बारे में जागरूक करना एवं एनएसएस मंच की समस्त गतिविधियों एवं कार्यक्रम में पंजीकृत होकर शामिल होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने इस वर्ष की थीम मेरे भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा पर केन्द्रित एनएसएस के उद्देश्य एवं लक्ष्य को समाहित करते हुए छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने द्वारा नियमित एवं सात दिवसीय विशेष शिविर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इकाई 2 की कार्यक्रम अधिकारी अनीता त्रिपाठी द्वारा विशेष कैंप एवं विविध एनएसएस पुरस्कार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की तथा साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत परिसर साफ सफाई का कार्य किया गया। मंच संचालन नेशनल एवं स्टेट कैंपर पूजा गोस्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवीन स्वयं सेविकाओं द्वारा गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के गीतों का गायन किया गया। स्टेट कैंपर प्रेरणा पाल, दुर्गा सूर्यवंशी, शिवानी एवं रिया द्वारा एनएसएस के संबंध में अपने अनुभव साझा किया गया। मुस्कान द्वारा आभार आभार व्यक्त किया गया एवं सक्रिय स्वयं सेविका मुस्कान सोलंकी, डोली, दुर्गा, दीपिका, लक्ष्मी एवं दुर्गा अहिरवार का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला