जूडो में समेरिटन्स स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक, राष्ट्रीय स्पर्धा में होंगे शामिल


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

हाल ही में गुजरात के बड़ौदा में आयोजित चार दिवसीय जूडो सीबीएसई प्रतियोगिता में समेरिटन्स स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अर्जित किए। इसमें जाह्नवी घरामी, लक्ष्य राठौर, पार्थ मीना ने रजत पदक, आराध्या चंद्रवंशी, शुभांशु यादव ने कांस्य पदक ने अर्जित किए। ज्ञात रहे कि सीबीएसई वेस्ट जोन जुडो प्रतियोगिता में 75 स्कूलों में हिस्सा लिया था। उक्त खिलाड़ी होने वाले राष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता झारखंड में हिस्सा लेंगे। इस उपलब्धि पर संचालक महोदय डॉ.आशुतोष कुमार शर्मा, आचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, विक्रांत खाम्परिया, सचिन खाम्परिया, कोच वैशाली तिवारी, विनोद साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों की शुभकामनाएं और बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास