उज्जैन में धूमधाम से मनाई लव-कुश जयंती


  • बाबूलाल कुशवाहा के नेतृत्व में निकली भव्य शोभायात्रा

✍️उज्जैन से प्रेम कुशवाह की स्पेशल रिपोर्ट  

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान लव -कुश का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुशवाह समाज उज्जैन द्वारा आयोजित लव-कुश उत्सव समिति के अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा के नेतृत्व में ढोल नगाड़े तासे एवं बैंडबाजों के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में रथ पर सवार भगवान लव-कुश एवं मां काली,श्री कृष्ण,भगवान भोलेनाथ आदि के भेष में बच्चों ने रूप धारण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। भगवान लव-कुश के भेष में उत्कर्ष ने लव एवं हर्ष कुशवाहा ने कुश भगवान का भेष धारण कर सभी का मन मोह लिया। निशांत,अंशु कुमकुम आदि ने अलग-अलग रूप धारण किए थे।


शोभायात्रा का प्रेम छाया परिसर से खंडेलवाल धर्मशाला तक जगह-जगह आम लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मालीपुरा में,माली समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।माटी कला बोर्ड म. प्र. के पूर्व अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने भी बाबूलाल कुशवाह का माला पहनाकर स्वागत किया । यह शोभायात्रा प्रेम छाया परिसर से मालीपुरा, महाकाल रोड, दौलतगंज,नई सड़क- गुजराती बाजार, फव्वारा चौक होते हुए खंडेलवाल धर्मशाला पहुंची जहां पर इसका समापन हुआ। शोभायात्रा में आये अतिथियों का पुष्पवर्षा एवं हारफूलों से स्वागत किया एवं भगवान लव-कुश के जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। लव-कुश जयंती महोत्सव के इस आयोजन में इंदौर, भोपाल, देवास,शाजापुर सीहोर, राजगढ़,आगर आदि जिलों के समाज के वरिष्ठ जन एवं अन्य सामाजिक बंधु सम्मिलित हुए। प्रारंभ में चामुंडा माता मंदिर चौराहे के पास स्थित प्रेम छाया परिसर में भगवान लव -कुश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रमेश कुशवाह, ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णा कुशवाहा एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा , सचिव जितेंद्र कुशवाहा वरिष्ठ सदस्य मोतीलाल कुशवाह, ताराचंद कुशवाह,अशोक कुशवाहा पत्रकार बालकृष्ण कुशवाह आदि ने बाहर से आये अतिथियों का पगड़ी एवं दुषाला पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया । आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई,। वही नारी बाल शक्त व्यायाम शाला की किशोरियों ने भी अखाड़े का जौहर दिखाकर सब को चकित किया। 


उक्त आयोजन में भोपाल से प्रांतीय कुशवाह महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं संरक्षक नारायण सिंह कुशवाहा अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकमन कुशवाह इंदौर से टीडी पटेल,राधेश्याम कुशवाह, मनोज कुशवाहा,अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राधा कुशवाहा,कुशवाह महासभा इन्दौर के अध्यक्ष त्रिलोक कुशवाह,अ. भा. कुशवाह महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता कुशवाह,भवानी कुशवाह, विशाल कुशवाह, प्रदेश मिडिया प्रभारी राजू कुशवाह, श्रीमती चंदा कुशवाहा, श्रीमती गायत्री कुशवाह,श्रीमती रामकुंवर कुशवाह, श्रीमती सुशीला- विक्रमसिंह कुशवाह,विक्रमसिंह, शुजालपुर, शाजापुर से पूर्व पार्षद मोहनलाल कुशवाह, आष्टा से नरेंद्र कुशवाह, संतोष कुशवाह, कमलेश कुशवाहा, राजगढ़ से संघ के पचोर खंड प्रमुख एडवोकेट मनोहर कुशवाह, शिक्षक कन्हैयालाल कुशवाह, एवं पत्रकार प्रेम कुशवाह, सीहोर से बल्लू कुशवाहा कमलेश कुशवाह,एवं पूनम चंद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए। "नारी शक्ति बाल भारती व्यायाम शाला" की कन्याओं में कु. मोहिनी,कुमकुम दिव्यांशी, तमन्ना, प्रिया एवं अनंत, साहिल, देवराज आदि बच्चों ने अखाड़े एवं लाठी के कर्तव्य के माध्यम से अपने जौहर दिखाये।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला