एक पौधा एक संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रेरणादायक व्याख्यान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम एवं बायोलॉजिकल सोशल वेलनेस फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एक पौधा एक संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रेरणादायक व्याख्यान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजमेंट बिजनेस मैनेजर, सोशल एक्टिविस्ट एवं मोटिवेशनल स्पीकर राजेश बोधी, नर्मदापुरम जिले के सोशल एक्टिविस्ट पुष्पराज सिंह राजपूत, इंदौर जिले के सोशल एक्टिविस्ट मनोज चौहान और लोकेश गोयल ने छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। 

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने बताया कि महाविद्यालय में समय समय पर महाविद्यालय की एनएसएस, अंकुर समिति, इको क्लब, एनसीसी के माध्यम से वृक्षारोपण किए जाते है। महाविद्यालय में छात्राओं के सहयोग से बीज बैंक भी स्थापित किया गया है जिसमें विभिन्न औषधीय पौधों के बीज, सब्जियों की देशी एवं संकर किस्में संग्रहित की गई है। महाविद्यालय में निर्भया हर्बल उद्यान भी स्थापित है जिसमें लगभग 200 औषधीय पौधों को रोपित किया गया है।


बीएसडब्ल्यू दिल्ली से आमंत्रित सोशल एक्टिविस्ट राजेश बोधी ने छात्राओं को बताया कि बीएसडब्ल्यू ’’सामाजिक विकास के लिए एक आवेग’’के उद्देश्य पर कार्य करती है। बीएसडब्ल्यू द्वारा कई क्षेत्रों पर कार्य किया जा रहा है जैसे फार्मास्यूटिकल, सेल्स एंड मार्केटिंग और सामाजिक गतिविधियां। बीएसडब्ल्यू द्वारा नए नए कैंपेन समय समय पर आयोजित किए जाते है। हाल ही में बीएसडब्ल्यू द्वारा एक पौधा एक संकल्प अभियान के अंतर्गत आईआईटी इंदौर में लगभग 3000 पौधे लगाए जा चुके है। बीएसडब्ल्यू द्वारा बीज संग्रह अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विलुप्त होने वाली प्रजातियों को संरक्षण प्रदान करना है जैसे - टेमरू और शंकर मक्का ऐसे पौधे है जो विलुप्त होने की कगार पर है जिनका बहुत अधिक पोषण मूल्य होता है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे फलों एवं सब्जियों के बीजों को छांव में सुखाएं एवं उसे नर्सरी वालों को एवे जिले में स्थापित बीएसडब्ल्यू संस्था को देवें जिससे उन बीजों को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीएसडब्ल्यू द्वारा नशामुक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके तहत नशा करने वाले व्यक्तियों को चिकित्सक के परामर्श के अनुसार निःशुल्क दवा दी जाती है जिसके लिए सर्वप्रथम उनकी स्क्रीनिंग की जाती है। उनके द्वारा जानकारी दी गई की बीएसडब्ल्यू द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बच्चों को योगा एवं ध्यान से जोड़ा जाता है एवं उन्हें उसकी शिक्षा दी जाती है। इस कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं एनएसएस, एनसीसी की विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय छात्राओं का सम्मान कर प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। बीएसडब्ल्यू द्वारा महाविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डॉ हर्षा चचाने, श्रीमती अनिता त्रिपाठी, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, इको क्लब प्रभारी डॉ दीपक अहिरवार, अंकुर समिति प्रभारी डॉ रागिनी सिकरवार, एनसीसी प्रभारी कीर्ति दीक्षित, शैलेंद्र मौर्य, नीलम चौधरी एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहा एवं भारी संख्या में छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता अहिरवार द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला