मध्य प्रदेश : उप सरपंच को महिला ने दौड़ा-दौड़ा के पीटा, वीडियो वायरल होते ही गरमाई ग्रामीण राजनीति

✍️धार से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट

धार जिले के मनावर तहसील की ग्राम पंचायत अजंदा के उप सरपंच को एक महिला दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर क्षेत्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है और ग्रामीण राजनीति गरमा गई है। मामले की शिकायत की जा चुकी है और पुलिस जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर उप सरपंच को पीटने वाली महिला का कहना है कि उप सरपंच हमारे घर, बाहर से लाकर दारू पीता है और परेशान करता है। इसकी शिकायत पुलिस चौकी बाकानेर और थाना मनावर पर भी की गई है।

 क्या कहा उप सरपंच ने देखें वीडियो - 



इस मामले में ग्राम पंचायत के सचिव रवि देवड़ा और उप सरपंच योगेंद्र पंवार ने बताया कि अजंदा तोता नगर निवासी महिला कोमल पति लवकुश पांचाल ने रास्ते में कीचड़ होने की शिकायत सीएम हेल्प लाइन 181 पर की थी। हमने रास्ते में मुरम डलवा दी,  रास्ता ठीक किया और शिकायत बंद करने का कहा, तो महिला और उसके पति ने कहा हमें शिकायत बंद करते नही आती । तुम घर आना शिकायत बंद करने। हम जब घर गए, तो कोमल पांचाल हमारे साथ गाली-गलौज कर मार पीट करने लगी। चौकी बाकानेर कारवाई का आवेदन दिया। चौकी प्रभारी अश्विन चौहान ने कहा जांच कर रहे हैं।




Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला