दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में 'प्रशिक्षण की विषयवस्तु एवं प्रशिक्षण की महत्ता' पर डाला प्रकाश
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नर्मदापुरम संभाग हेतु प्रायोजित दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन, प्रथम सत्र के प्रशिक्षक डॉ. डीआर तिवारी एवं डॉ. आलोक वर्मा उपस्थित रहें। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. मथुरा प्रसाद वर्चुअली प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े प्रशिक्षण में उपलब्ध प्रशिक्षको का महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने स्वागत करते हुए प्रशिक्षण की विषयवस्तु एवं प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ. मथुरा प्रसाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात पर विषेष जोर दिया कि यह प्रशिक्षण नर्मदापुरम संभाग के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं लेखापाल के लिए विशेष रूप से नर्मदापुरम में आयोजित किया गया है जिससे वे अपने प्रशासकीय एवं वित्तीय दायित्वों का कुशलता पूर्वक एवं नियमानुसार निर्वहन कर सके। अतिरिक्त संचालक कार्यालय से प्रतिनिधि डॉ. अशोक शर्मा, प्राध्यापक एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रशिक्षण सत्रों में विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में डॉ. डीआर तिवारी, प्राध्यापक शासकीय एमवीएम महाविद्यालय भोपाल ने सूचना के अधिकार के प्रावधान एवं उनके व्यवहारिक क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला। अगले क्रम पर प्रशिक्षण डॉ. आलोक वर्मा प्राध्यापक एवं पूर्व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग ने न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रभारी अधिकारियों को न्यायालयीन प्रक्रिया एवं जबाव दावों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। भोजनावकाश के पश्चात प्रशिक्षक पीके उपमन्यू सेवानिवृत्त यांत्रिकी प्रशासकीय अधिकारी जल संसंधन विभाग ने म.प्र. की सिविल सेवा नियम 1965 एवं विभागीय जांच की विस्तृत प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। प्रथम दिवस के अंतिम सत्र में लोक सेवा केन्द्र नर्मदापुरम के प्रबंधक आनंद झैरवार ने मप्र लोकसेवा गारंटी अधिनियम एवं सीएम हेल्पलाईन के संबंध में प्रकाष डाला। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में राजेश सिंह संचालक वित्त विभाग ने वित्तीय शक्तियों के विभिन्न प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। द्वितीय सत्र में संदीप चौरसिया ई गर्वनेंस प्रबंधक नर्मदापुरम नें जैम के माध्यम से क्रय प्रक्रिया के विभिन्न तरीकों एवं तकनीक की विस्तार से जानकारी दी। भोजनावकाश के पश्चात संध्या श्रीवास्तव सेवानिवृत्त संचालक वित्त विभाग म.प्र. शासन ने लेखा संबंधी प्रावधानों एवं वस्तु तथा सेवा संबंधी शासन के नियमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षको ने उपस्थित प्राचार्यों एवं लेखापालों की जिज्ञासाओं का समुचित समाधान किया। प्रशिक्षण के समस्त सत्रों में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा भोपाल नर्मदापुरम संभाग डॉ. मथुरा प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरूण सिकरवार ने किया।
Comments
Post a Comment