उमरबन-बाकानेर की सभी पंचायत में घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड वह आभा कार्ड बनाने के लिए कर रहे प्रेरित


बाकानेर।
आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान पखवाड़ा 20 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है जिसमें धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की निर्देशानुसार धार जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नर्सिंग गहलोत एसडीएम मनावर राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में धार जिले में उमरबन बाकानेर विकासखंड की 61 ग्राम पंचायतों मैं पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड व आम नागरिको की आभा आईडी सचिव रोजगार सहायक स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा एवं आशा सुपरवाइजर द्वारा घर-घर जाकर बनाए जा रहे हैं। साथ ही 70 वर्ष उससे अधिक उम्र के नागरिक को भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप कुमार नाग ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनवाने के उपरांत शासकीय मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख तक का कैशलेस निशुल्क इलाज किया जाता है। अधिक जानकारी व लाभ के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 18002333085 एवम 14555 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

आयुष्मान दिवस पर बाकानेर आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने रैली निकालकर आम नागरिकों जनमानस को जागरूक किया। इस अवसर पर विकासखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार नाग मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र कुमार धारवे डॉ. जितेंद्र पाटीदार बीपीएम देवकरण खांडेकर आशा कार्यकर्ता सैयद रेहानाअली सुनीता ग्रेवाल बंटी जादव मनोरमा शर्मा सुनीता केसरिया वंदना मुवेल चंदा वर्मा स्वास्थ्य कार्यकर्ता ममता बघेल फुला डावर गुलताज खान वंदना भवेल यादवेंद्र सोलंकी विमल सोहनी आशा सहयोगिनी मनु धनगर शर्मिष्ठा सोहनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता ठाकुर फरजाना सैयद शहनाज बैग संगीता पागनिस। मीडिया कर्मी विश्वजीत सेन सैयद रिजवान अली मोहम्मद अयाज खान सैयद अखलाक अली मौजूद रहे। जानकारी बी सी एम प्रदीप निगवाल ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला