TMC सांसद नुरुल इस्लाम का कैंसर की बीमारी से निधन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख


बशीरहाट के सांसद नुरुल इस्लाम लंबे समय से लीवर कैंसर से पीड़ित थे। आज उनका दोपहर को निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। उन्हें टीएमसी ने पूर्व सासंद नुसरत जहां की जगह बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया था।

कोलकाता। बशीरहाट के तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम का बुधवार (25 सिंतबर) को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक नुरुल इस्लाम लंबे समय से लीवर कैंसर से पीड़ित थे। टीएमसी सांसद का बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले में उनके आवास पर निधन हो गया।। वह 61 वर्ष के थे। उन्हें टीएमसी ने पूर्व सासंद नुसरत जहां की जगह बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया था। 

हाजी नुरुल इस्लाम के निधन पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। ममता ने एक्स पोस्ट में लिखा कि बशीरहाट के हमारे सांसद हाजी एसके नुरुल इस्लाम के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। वह मेरे महत्वपूर्ण सहयोगी थे। वह सुदूर सुंदरबन क्षेत्र में एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थे और उन्होंने पिछड़े क्षेत्र में गरीब लोगों के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत की। बशीरहाट के लोग उनके नेतृत्व को याद रखेंगे। मैं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। 

नुरुल इस्लाम पहली बार 2009 में बशीरहाट लोकसभा सीट से चुने गए थे। वह 2016 में टीएमसी की टिकट पर बशीरहाट की हरोआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। 2024 में पार्टी ने एक बार फिर उन पर विश्वास दिखाया और बशीरहाट से मैदान में उतारा। नुरुल ने इस बार भी पार्टी को निराश नहीं किया। वे दूसरी बार इस सीट से सांसद चुने गए। उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार रेखा पात्रा को बड़े मतों के अंदर हराया था।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, बशीरहाट से हमारे लोकसभा सांसद हाजी एसके नुरुल इस्लाम के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। वे मां, माटी, मानुष के सिद्धांत के सच्चे समर्थक थे। उन्होंने अपने जीवन को लोगों की सेवा और उनके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया, यहाँ तक कि अपने अंतिम दिनों में भी। मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला