Posts

Showing posts from October, 2024

उर्दू मोहब्बत और तहज़ीब की ज़बान है, इसे ज़िंदा रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी : मुफ़्ती दानिश परवेज़

Image
पुराने भोपाल में उर्दू अदब की शान-ओ-शौकत से भरी महफ़िल “शाम-ए-अदब” का शानदार आयोजन ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक इलाक़े शाहजहानाबाद में अंजुमन नौजवान शुअरा कमेटी के तहत एक बेहतरीन मुशायरे “शाम-ए-अदब” का इंतज़ाम किया गया, जिसमें नौजवान शायरों ने अपनी शायरी से श्रोताओं का दिल जीत लिया। यह शाम अदब के चाहने वालों के लिए यादगार साबित हुई, जिसने उर्दू की मिठास और इसकी अदबी ताक़त को एक बार फिर महसूस कराया। महफ़िल “शाम ए अदब” मुशायरे की अध्यक्षता ऑल इंडिया उलमा बोर्ड, मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती सैयद दानिश परवेज़ नदवी ने की। महफ़िल के मेहमान-ए-ख़ुसूसी एडवोकेट आक़िब जावेद, जिन्हें फ़िक्र-ए-मिल्लत के नाम से भी जाना जाता है, ने भी अपनी मौज़ूदगी से “शाम ए अदब” मुशायरे को चार चांद लगा दिए। इन दोनों अहम शख़्सियतों का इस्तेकबाल अंजुमन नौजवान शोअरा कमेटी की जानिब से शाल और गुलाब के फूलों से किया गया।  इस मौके पर “शाम ए अदब” मुशायरे के सदर मौलाना मुफ़्ती सैयद दानिश परवेज़ नदवी ने अपने सदारती ख़िताब में कहा कि, “उर्दू हमारी तहज़ीब का अहेम हिस्सा है। ये सिर्फ़ एक ज़बा

'जलाओ दिये कि मिट जाए दिलों का अंधेरा'

Image
🎇दीपोत्सव पर विशेष:✍️ नौशाद कुरैशी  दी पावली का अहसास सांसों में एक खुशबू घोल देता है विदा हुई बारिश और आते जाड़े के बीच हवा में घुली पानी और मिट्टी की महक के साथ दीपावली का आगमन होता है। अवध के राजाराम की विजय और बनवास से लौटने की खुशी आज भी लोग बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। दीपावली की उमंग में झूमते बच्चों के लिए विवेक, सत्य और अच्छाई की विजय के उपदेश आज भी उतने ही बेमानी(अर्थ रहित) हैं जितने पहले हुआ करते थे। पर क्या वाकई आज बच्चों के त्यौहार दीपावली में बच्चे खुश है? क्या वह बिना कुंठित हुए त्यौहार मना पा रहे हैं? अगर इस बात पर गौर किया जाए तो पता चलेगा कि बच्चों को समाज में बढ़ते परस्पर अविश्वास, असुरक्षा और आर्थिक कारणों ने बहुत कुंठित किया है। आज भी बच्चे बेसब्री के साथ दीपावली का इंतजार करते हैं। उनके उत्साह और उतावली(अधीरता) से मां-बाप की बेचारगी और बेचैनी बढ़ती जाती है, वजह वही महंगाई। पटाखे इतने महंगे हो चुके हैं कि उन्हें खरीद पाना मध्यमवर्गीय परिवारों के बस में नहीं रहा। इसके बावजूद निरंतर नए-नए ढंग के पटाखे, फुलझड़ियां बाजार में हर साल आते हैं। जो बच्चे नहीं खरीद सकते, व

छावनी परिषद पचमढ़ी ने मनाया दीवाली मिलन समारोह

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  छा वनी पारिषद पचमढ़ी ने नयी पहल करते हुए छावनी पारिषद मे कार्यरत समस्त कर्मचारियों के साथ दीवाली मिलन समारोह किया एवं सभी कर्मचारियों को उपहार,मिठाई, दिये और फुलझड़िया भेंट स्वरूप प्रदान किए। छावनी पारिषद के उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों के आग्रह पर छावनी अधिशासी अधिकारी द्वारा ये मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें कार्यालय, छावनी विधालय, एवं सभी सफाई कर्मचारी शामिल हुए और सभी ने छावनी पारिषद की की इस नयी पहल की प्रशंसा करते हुए अधिशासी अधिकारी, उपाध्यक्ष एवं सभी पार्षदों का धन्यवाद ज्ञापित किया। दीवाली मिलन समारोह का वीडियो यहां देखिए -   कार्यक्रम में उपाध्यक्ष हुज़ैफा बोहरा, अधिशासी अधिकारी राहुल गजभिये, पार्षदगण गोपाल काबरा,प्रशांत सीहोते संजय लेडवानी, लक्ष्मी राय, कार्यालय अधीक्षक लवकेश साहू, नितिन श्रीवास्,विजय हारवंशी, अभियुदय अग्रवाल गणेश पाठारे एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

आबकारी विभाग का अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान जारी

Image
नर्मदापुरम एवं इटारसी क्षेत्र में स्कूटी में अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  क लेक्टर सोनिया मीना के अवैध शराब विक्रय, निर्माण, के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन पर जिला नर्मदा पुरम में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण,विक्रय एवं निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के 28 अक्टूबर को वृत नर्मदापुरम बी की रात्रि के समय मुखबिर की सूचना के आधार पर बांद्राभान से आगे तवा नदी के पार ग्राम सांगा खेड़ा कला रोड पर नाकाबंदी की गई जिसमें राजेश कीर पिता मोतीराम कीर निवासी सांगाखेड़ा कला को रात के अंधेरे में परिवहन करते हुए स्कूटी से 70 पाव देसी मदिरा प्लेन के साथ शराब जप्त किया गया। मौके पर कार्रवाई कर आरोपी की विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर पश्चात न्यायालय में पेश करने हेतु जमानत मुचलके पर छोड़ा गया। जप्त मदिरा एवं स्कूटी की कीमत लगभग 60 हजार रुपए आंकी गई है। वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी टीम द्वारा मंगलवार को ग्राम सुखतवा, चार टेकरा

सामाजिक न्याय मंत्री नारायन सिंह कुशवाह ने विजयपुर उपचुनाव में किया धुआंधार जनसंपर्क

Image
कई बूथ सेक्टरों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मध्य प्रदेश के विजयपुर में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के चुनाव प्रचार के लिए कुशवाह समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री नारायनसिंह कुशवाह ने आज विजयपुर विधानसभा के अंतर्गत कई क्षेत्रों का दौरा कर रावत के लिए धुआंधार प्रचार किया। मंत्री कुशवाह ने मतदाताओं के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया एवं बूथ सेक्टरों की बैठकें ली। साथ ही कार्यकर्ताओं एवं आम मतदाताओं से मेल- मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी रावत के लिए चुनावी जनसंपर्क किया, तो कई सेक्टरों की बैठकें भी लीं। सेक्टर -7 इकलौद एवं बेनीपुरा सेक्टर केे दामिनी, मेहदावल, वाली, मखनापुरा अरुना, छापर सहित विभिन्न बूथ केंद्रों पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिये रणनीति तैयार की।  ग्वालियर से चुनाव प्रचार में विजयपुर पहुंचे कुशवाह ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनका पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। सरपंच रामसिंह कुशवाह ने उनके निवा

चुनाव प्रचार के लिए विजयपुर पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री नारायन सिंह कुशवाह

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विजयपुर में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री रामनिवास रावत के चुनाव प्रचार के लिए कुशवाह समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा आज विजयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने साथियों और समाज गणों के साथ श्री रावत के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। विजयपुर पहुंचने पर सरपंच राम सिंह कुशवाहा के निवास पर कई लोगों ने उनका पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया।  उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाह को प्रदेश के बुधनी एवं विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में आज श्री कुशवाह विजयपुर के कई क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी श्री रावत के लिए चुनावी जनसंपर्क कर रहे हैं, तो कई जगह नुक्कड़ सभाएं करेंगे। विजयपुर पहुंचते ही सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाह ने कई लोगों से मेल मुलाकात की एवं चुनावी जनसंपर्क की शुरुआत की।

कैबिनेट मंत्री नारायन सिंह कुशवाह ने व्यापारियों को दी दीपावली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं

Image
भ्रमण कर आम लोगों से की आत्मीय मुलाकात ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  ग्वालियर। आज ग्वालियर- दक्षिण -विधानसभा के अंतर्गत महाराज- बाड़ा के बाजारों में मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री नारायनसिंह कुशवाह को बाजार भ्रमण के दौरान दुकानदारों ने अपने बीच पाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंत्री श्री कुशवाह को अपने बीच पाकर व्यापारियों एवं दुकानदारों ने उनका आत्मीय स्वागत किया, किसी ने उन्हें लौंग-इलाइची हाथ बढ़ा कर दी तो किसी ने उनके प्रति आत्मीयता प्रदर्शित की। यह नजारा था ग्वालियर के महाराज-बाडा बाजार का जहां मंत्री जी आम लोगों की तरह खरीदारी करते देखे तो वही बाजार में घूम कर व्यापारियों एवं छोटे दुकानदारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते नजर आए। मंत्री कुशवाह की इसी सादगी के कारण लोगों ने उनके प्रति अपनी आत्मीयता प्रदर्शित की।  ग्वालियर दक्षिण से विधानसभा सदस्य एवं सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री नारायन सिंह कुशवाह रविवार को महाराज बाड़ा, गाँधी मार्केट, सुभाष मार्केट व नजरबाग मार्केट सहित क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में भ्रमण किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता एवं अन्य समर्

आदर्श महिला क्लब का संकल्प : दीपावली पर माटी के दीपक जलाकर ही करेंगे माँ लक्ष्मी की पूजन-आरती

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  श निवार को आदर्श महिला क्लब की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दीपावली पर्व के चलते मॉं लक्ष्मी की पूजन की तैयारी को लेकर यह निर्णय लिया गया कि सब सदस्य अपने घर पर माटी के दीपक ही जलाएंगे। कोई प्लास्टिक का उपयोग नहीं  करेंगे। सभी ने हाथ में माटी के दीपक लेकर यह संकल्प लिया।  बैठक में संरक्षक संध्या मंहत अध्यक्ष नीरजा फौजदार, सचिव श्वेता जैन, नीता ओशीन, अंजू, कल्पना जैन, रचना मस्ते, सारिका जैन, प्रीति मंहत, अरमान जैन, अनामिका जैन, निधी जैन, नीता गिल्ला, कामनी गिल्ला, भारती शर्मा, भावना चावरा, डॉली दिगम्बर, अरमान जैन, संगीता बड़कुल, सारिका डेरिया, अनीता जैन आदि उपस्थित थीं।  अंत में नीता ओशीन एंव अंजू ओशीन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी के तत्वावधान में संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के तत्त्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, एवं खेल अधिकारी संजीव कैथवास के मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नर्मदापुरम के खूबसूरत एनडीसीए ग्राउंड में संपन्न हुआ। जिसमें संभाग की चार टीमें भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर की महिला क्रिकेट टीम ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सेलेक्टर के रूप में भोपाल से डॉ. सी एस धाकड़, रायसेन जिले से दीक्षा सिंह, सीहोर जिले से सुमित सिंह शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में टीम मैनेजर के रूप में भोपाल से डॉ.धाकड़ सर, संजय सर, रायसेन जिले से सोम प्रकाश, प्रियंका मैडम, नर्मदापुरम से राहुल सराठे, डॉ.संजय आर्य, सीहोर जिले से नीतू मैडम, बैतूल महाविद्यालय से कंचन शर्मा कोच मैनेजर के रूप में शामिल हुए। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल और रायसेन की टीम फाइनल में पहुंची जिसमें भोपाल महिला क्रिकेट टीम के द्वारा रायसेन को एक तरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराते हुए अपना दबदबा कायम रखा। बेस्ट बॉलर का खिताब खिलाड़ी मुस्कान विश्वास और

आरटीओ का पचमढ़ी में 2 दिवसीय निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप संपन्न, 190 लाइसेंस बने

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  जि ला मुख्यालय से दूर स्थित पचमढ़ी निवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए 25 अक्टूबर तथा 26 अक्टूबर को स्थानीय कन्या महाविद्यालय पचमढ़ी में संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ विभागीय टीम एवं कॉलेज प्राचार्य एस. शेखरन द्वारा 2 दिवसीय निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप आयोजित किया गया, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कैंप का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में कॉलेज छात्राओं के साथ ही स्थानीय निवासियों ने इस सुविधा का लाभ लेते हुए अपने अपने लर्निंग लाइसेंस बनवाए। इस निशुल्क कैंप में 190 लर्निंग लाइसेंस बनाए गए, आरटीओ अधिकारी द्वारा पचमढ़ी पहुंच कर कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ज्यादा से ज्यादा लाइसेंस बनाने हेतु टीम को निर्देशित किया गया, इस निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप में आरटीओ अधिकारी निशा चौहान, कॉलेज प्राचार्य एस. शेखरन, सौरभ दीवान, राजेश चौधरी, निरंजन बघेल, योगेश दुबे के साथ समस्त कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहें।

संविधान हमारे देश के लोकतंत्र की रीढ़ है : डॉ कामिनी जैन

Image
विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम की एनएसएस एवं स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, किरण विश्वकर्मा, डॉ. रागिनी सिकरवार के सहयोग से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सिविल जज सीनियर डिवीज़न जिला न्यायालय से उपस्थित मुख्य वक्ता शिवचरण पटेल का स्वागत प्राचार्य द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने छात्राओं को बताया कि भारत का संविधान हमारे देश के लोकतंत्र की रीढ़ है, जिसमें अधिकारों के साथ कर्तव्य भी है। जो निरंतर याद दिलाते हैं कि हम सभी की देश समाज के प्रति जि़म्मेदारियॉ है तथा देश के विकास में हमेशा सहभागी बन योगदान देना चाहिए।  इस अवसर पर सिविल जज से शिवचरण पटेल ने छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक जि़ले में विधिक सेवा प्राधिकरण बनाया गया है। यह समाज के कमज़ोर वर्गों को मुख्य क़ानूनी सेवा देने और विवादों को सुलझाने हेतु किया गया

समेरिटंस में दीपावली उत्सव के दौरान विविध आयोजन

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स मेरिटन्स स्कूल में इन दिनों दीपावली उत्सव की धूम है। इन्हीं उत्सवों के दौरान शनिवार को भगवान राम के चरित्र कोबलेकर विविध आयोजन किए गए। विद्यालय के प्री प्राइमरी विभाग में बच्चों द्वारा फूलों को रंगोली का निर्माण किया गया। बच्चों ने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में मनमोहक रंगीली उकेरी। जबकि प्राइमरी विभाग में रामलीला का मंचन किया गया। साथ ही रामचरित मानस और भजन गायन स्पर्धा भी हुई। विद्यालय के हायर सैकंडरी विभाग में सुबह की प्रार्थना सभा में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने हनुमान चालीसा की वैज्ञानिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिक्षक प्रमोद शर्मा ने हनुमान के चरित्र की व्याख्या करते हुए बताया कि सर्वगुण सम्पन्न होने के बाद भी हनुमानजी विनम्र हैं। वे निरहंकारी हैं। उनके बिना राम का चरित्र पूर्ण नहीं होता। विद्यालय में सोमवार को भी रामकथा पर आधारित कार्यक्रम होंगे।

पिपरिया गल्ला मंडी में खड़े ट्रैक्टरों पर दुर्घटना रोकने आरटीओ ने लगाए रेडियम

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शु क्रवार को संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में विभागीय टीम तथा मंडी उपसचिव रोहित द्विवेदी द्वारा पिपरिया गल्ला मंडी पहुंचकर किसानों की फसल लेकर आए हुए ट्रैक्टरों की ट्रालियों में पीछे की ओर लाइट न होने से होने वाले हादसों से सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम लगाए गए।  वीडियो यहां देखिए -  लगभग 120 ट्रैक्टरों में रेडियम लगाया गया तथा मंडी सचिव से बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम लगाने के लिए कहा गया। जिससे हादसों में कमी लाया जा सके, मंडी उपसचिव द्वारा लगभग 1200 ट्रैक्टर ट्रालियों की संख्या बताए जाने पर आरटीओ अधिकारी द्वारा शीघ्र ही सभी ट्रैक्टरों पर रेडियम लगाने को कहा गया तथा सही रेडियम उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त कराया गया। इसके बाद आरटीओ अधिकारी द्वारा ट्रैक्टर चालको को अपने वाहनों के दस्तावेजों पूर्ण करने, नाबालिको को वाहन न चलाने, बीमा कराने के साथ ही यातायात नियमों की जानकारी दी गई।  रात के अंधेरे में ट्रालियों में लाइट न होने के कार

अपने बीच कलेक्टर को पाकर खुशी से झूम उठे दिव्यांग बच्‍चे

Image
मुझे इन बच्चों के बीच आकर, उनसे बात करके बहुत ही अच्छा लगा : सोनिया मीना  ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  दि व्यांग संस्था में दिव्यांग बच्चों द्वारा दिवाली के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार हस्तकला उत्पादन का निर्माण एवं लक्ष्मी प्रतिमा बनाए गए हैं जिसे देखने नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर ने आज संस्था में बच्चों के द्वारा बनाए गए उत्पादकों को देखा और दिव्यांग जनों की बनाई सामग्री खरीद कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं उनके शिक्षण प्रशिक्षण कौशल विकास की जानकारी सुश्री अफरोज खान से ली। कलेक्‍टर को अपने बीच पाकर दिव्‍यांग बच्‍चे खुशी से झूम उठे। कलेक्टर ने कहा कि मुझे इन बच्चों के बीच आकर, उनसे बात करके बहुत ही अच्छा लगा एवं उन्‍होने बच्‍चों के व्यावहारिक कौशल की सराहना की। संस्था द्वाराऔ बच्चों को दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं रचनात्मक कार्य की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष योगेश शर्मा द्वारा बताया गया कि संस्था बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों का स्टाल विवेकानंद घाट पर 29 एवं 30 अक्‍टूबर को प्रदर्शन हेतु लगाया जाएगा। इस अवसर पर संस्था में सभी स

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और राजस्व सभापति ने किया फटाखा बाजार का निरीक्षण

Image
दुकान किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  ध नतेरस और दीपावली जैसे जैसे करीब आती जा रही है वैसे - वैसे नगरपालिका परिषद द्वारा फटाखा बाजार को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। दुकान किराए में इस वर्ष कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। गुप्ता ग्राउंड में लगने वाले फटाखा बाजार का गुरुवार को नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और राजस्व सभापति निर्मला हंस राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हेतु अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान पार्षद राजेंद्र उपाध्याय सहित अन्य पार्षदगण और नपा राजस्व शाखा के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत को निर्देश दिए हैं कि फटाखा बाजार में लगी दुकानों के बीच में छोड़ी गई जगह पर कोई भी स्टाल न लगे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। दुकान के दोनों और आने जाने वाले रास्ते में यातायात की व्यवस्था सुगम होना चाहिए। नपाध्यक्ष नीतू यादव ने निर्देश दिए कि गरीब बच्चों के लिए दीपावली पर बनाए जा रहे शुभ लाभ काउंटर से अधि

जिला आयुष अधिकारी ने किया शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  ग त दिवस 24 अक्‍टूबर गुरूवार को जिला आयुष अधिकारी नर्मदापुरम डॉ विमला गढ़वाल द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कमिश्नर कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी प्राप्‍त की। जिसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाई गई। निरीक्षण के दौरान शाला एवं शौचालय में साफ सफाई ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान शिक्षको द्वारा जिला आयुष अधिकारी को अवगत कराया गया कि NAS प्रथम मॉड्यूल मॉक टेस्ट का शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन करने पर गणित विषय में छात्रों के सवाल सही नहीं पाए गए। तत्‍संबंध में NAS द्वितीय मॉड्यूल मॉक टेस्ट 24 अक्‍टूबर को कराया गया है। एवं शाला परिसर के चारों ओर बाउंड्री वॉल की सख्त जरूरत है, छात्र-छात्राओं को भोजन मेनु अनुसार दिया जा रहा है एवं पेय जल की स्थाई व्यवस्था नहीं है, हैंड पंप लगा है पर उसकी सफाई नहीं हुई है।

लेबर, ओटी रूम का लक्ष्य टीम ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जाहिर की खुशी

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शु क्रवार को जिला अस्पताल नर्मदापुरम के लेबर रूम तथा ऑपरेशन थियेटर का कविता सिंह, लक्ष्य असेसर राज्य टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में लक्ष्य टीम ने प्रसूताओं को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता पर खुशी व्यक्त की है एवं भर्ती महिलाओं से चर्चा की, परिसर में बनाए गए बर्थ वेटिंग रूम में एएनसी को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा की तारीफ टीम द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले, डॉ मिलन सोनी, किरण मेट्रन, पम्‍मी राव मेट्रन, निधि रामकुचे नर्सिंग ऑफिसर, आलिया खान, रोशनी प्रजापति सहित मेटरनिटी विंग का स्टॉफ उपस्थित रहा।

पुलिस, राजस्व तथा वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ की गई कार्यवाही

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  अ नुविभागीय अधिकारी श्री टी प्रतीक राव द्वारा संयुक्त टीम गठित कर देर रात अनुभाग स्थित ढाबो में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की गई। कार्यवाही पुलिस ,राजस्व तथा वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। 3 विभिन्न दलों के द्वारा अनुभाग के अलग अलग क्षेत्र में संचालित ढाबो पर कारवाही की गई। कार्यवाही में 6 अलग अलग ढाबो से 235 देशी विदेशी शराब की बोतलें जप्त की गई, जिस पर पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में डोलरिया रोड पर एक संचालित ढाबे से वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 2 के अंतर्गत 6 संरक्षित वन्य जीव पाए गए, जिन्हें वन विभाग को सौंपा गया और वन विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में अतिरिक्त तहसीलदार केसला शंकर सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार हीरू कुमरे, महेंद्र गौर वन परिक्षेत्र अधिकारी इटारसी, 3 राजस्व निरीक्षक इटारसी, 15 पटवारी, वन विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

समेरिटंस के बच्चों ने मानव श्रृंखला से उकेरे राम

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स मेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल सोहागपुर के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान की प्रतिकृति को उकेरा। इस सम्बन्ध में प्राचार्य पिंकी झा ने बताया कि लंका विजय के बाद अयोध्या आगमन की प्रसन्नता के चलते दीपावली पर्व मानने की परम्परा है। इसी तारतम्य में विद्यालय में भगवान राम के चरित्र से संबंधित कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे है। विद्यालय में शुक्रवार को यह गतिविधि की गई।

जिला आबकारी अधिकारी ने किया शा.उ.मा. विद्यालय, जमानी का आकस्मिक निरीक्षण

Image
गणित एवं विज्ञान संकाय की महत्‍वपूर्ण पुस्‍तक की भेंट ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट गु रूवार को जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा केसला ब्लॉक अंतर्गत संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों के अध्यापन की गुणवत्ता, शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्‍त की। निरीक्षण के दौरान उन्‍होने शिक्षकों की उपस्थिति संतोषजनक पाई, प्रभारी प्राचार्य द्वारा बताया गया कि लगातार किए जा रहे निरीक्षण से सभी शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित हो रहे है। पूर्व में निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से चर्चा करने पर उनके द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा हेतु स्तरीय किताबों की कमी बताई गई थी। जिसके अनुक्रम में उनकी आवश्यकतानुसार JEE mains, NEET, NDA की परीक्षा एवं गणित तथा जीव विज्ञान संकाय की महत्वपूर्ण पुस्तकों को आबकारी विभाग की ओर से छात्रों को प्रदान कर प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने हेतु छात्रों को शुभकामनाएं दी गई।

सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने निकाला पथ संचलन

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  वि श्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का पहला सफल पथ संचलन दुर्गा मंदिर सूरजगंज से प्रारंभ होकर द्वारकाधीश बड़े मंदिर तक गया जिसमें 300 से अधिक मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी बहनों ने यात्रा में अपना शौर्य पराक्रम और जोश दिखाया उन्होंने जय भवानी जय श्री राम के नारे लगाए।जगह जगह पुष्प वर्षा गणमान्य नागरिको द्वारा की गई।बड़े मंदिर में विशाल सभा हुई तदोपरांत स्वल्पाहार के साथ मान वंदना कार्यक्रम का समापन हुआ।इसके पहले भगवा साफे पहनकर डी जे के संगीत पर यात्रा निकाली।घोड़े पर रानी दुर्गावती एवं देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमूर्ति के रूप में तलवार लेकर डॉली सांकरिया एवं नंदिनी चौहान निकलीं।  पथ संचलन का वीडियो यहां देखिए -  खुली जीप में दुर्गावाहिनी बहने पताका फहराते हुए निकलीं।अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर व साफा बांधकर किया।विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति के मान वंदना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम विभाग सह संयोजिका दीदी स्मिता तोमर ने वीरांगना रानी दुर्गावती एवं देवी अहिल्याबाई होलकर के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि के

तनाव और चिंता से बचने के लिए ध्यान और योग करना चाहिए : डॉ. कामिनी जैन

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम द्वारा एनएसएस इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने एवं किरण विश्वकर्मा के सहयोग से डॉ. सुस्मित श्रीवास्तव एवं स्वस्तिक नर्सिंग होम नर्मदापुरम, समाजसेवी हिना खान की उपस्थिति में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य द्वारा पौधा देकर किया गया।  इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि स्वास्थ्य जीवन का सबसे अहम पहलू है, स्वस्थ्य रहने से जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती है तथा हम ज्यादा से ज्यादा कार्य कर सकते है। शरीर के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक है। तनाव और चिंता से बचने हेतु ध्यान और योग करना चाहिए। डॉ. सुस्मित श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि अच्छा खाना अच्छी नींद एवं 10 - 12 ग्लास पानी, अच्छी सोच और पौष्टिक खाना आपकी जि़ंदगी को बेहतर ख़ुशनुमा बनाता है। वर्तमान जीवनशैली वातावरण का अ

सोयाबीन एवं धान की गुणवत्ता परीक्षण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया आयोजित

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  जि ला प्रबंधक म.प्र.वे.लॉ.का. नर्मदापुरम वासुदेव दवण्‍डे ने बताया कि मप्र वेअरहाउसिग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन भोपाल के निर्देशानुसार गत दिवस खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में सोयाबीन एवं धान की गुणवत्ता परीक्षण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला कार्यालय नर्मदापुरम में किया गया। जिसमें नर्मदापुरम जिले के शाखाओं पर कार्यरत शाखा प्रबंधक एवं गुणवत्ता नियंत्रक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजि. कार्पो. नर्मदापुरम अतुल सोरटे, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र ब्रजेश नामदेव, प्रबंधक (गु.नि.) भारतीय खाद्य निगम ललित पाटीदार, प्रबंधक एन.सी.सी.एफ. अनिल एवं जिला उपार्जन समिति नर्मदापुरम के सदस्य जे.आर. हेडाऊ उपसंचालक (कृषि), जिला प्रबंधक सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन मेघराज यादव, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड देवेन्द्र यादव एवं जिला प्रबंधक म.प्र. वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन नर्मदापुरम वासुदेव दवण्डे ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सोयाबीन उपार्जन में नमी निर्धारण के महत्व पर प्रकाश डाला एवं केलीब्रेटेड प्रिन्टिङ वा

भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी को पार्टी जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने बनाया सक्रिय सदस्य

Image
भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण खण्डेलवाल को 100 रूपये का आनलाईन शुल्क जमा कर बनाया सक्रिय सदस्य ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  भा रतीय जनता पार्टी संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के तहत चलाए जा रहे प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के व्दारा सासंद दर्शन सिंह चौधरी को सक्रिय सदस्य बनाया और उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने जिले के 23 मंडलों में निवासरत जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, वरिष्ठ जनों एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं से भाजपा का सक्रिय सदस्य बनने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्य वो ही बन सकेंगे जिन्होंने 50 प्राथमिक सदस्य बनाए हो।भाजपा सदस्यता अभियान-2024 के तहत नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी को जिला अध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल एवं अभियान जिला प्रभारी श्री भरत सिंह राजपूत ने भाजपा की सक्रिय सदस्यता का फार्म भरकर सदस्यता ग्रहण करवाई। नगर मंडल नर्मदापुरम में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नारायण कक्का को जिला अध्यक्ष श्री माधवद

सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक में शामिल होने बांटे पीले चावल

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  ध र्माचार्य सोमेस परसाई के सानिध्य में होने वाले भव्य सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक के आयोजन में शामिल होने के लिये भारतीय जैन संगठन एवं राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के सदस्यों ने रसूलिया में पंपलेट वितरित किये एवं पीले चावल देकर आंमत्रित किया।  संस्था की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बुधवार को भारतीय जैन संगठन एवं राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के सदस्यों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जिससे आम जन को भी धर्म लाभ मिल सके साथ में रितु जैन, जयंती जैन, अनीता अरुण जैन, रचना मस्ते, श्वेता जैन, अनीता आरएल जैन, मोनिषा जैन , सुनीता जैन रीना रीतेश जैन अर्चना सिघई शारदा जैन भावना जैन संजना जैन रेखा गोयल उषा अग्रवाल आदि उपस्थित थे सभी बहुत श्रद्धा पूर्वक शामिल होने की बात कही।

समेरिटंस एनसीसी केडिट्स की प्रस्तुति, मुख्यमंत्री ने सराहा

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स मेरिटंस हायर सेकण्डरी स्कूल नर्मदापुरम हमेशा अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में विद्यालय के एनसीसी केडिट्स ने भोपाल में आयोजित शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित था। प्रस्तुति देने वाली छात्राओं में सिद्धि सिंह, अनुकल्प रिछारिया, ऋषिक यादव शामिल थे।

नाप तौल विभाग द्वारा चलाया गया त्यौहार में विशेष जॉंच अभियान

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  प्र भारी सहायक नियंत्रक नापतौल नर्मदापुरम ने जानकारी देते हुए बताया कि सितम्बर माह में नर्मदापुरम् जिले मे नाप तौल विभाग (विधिक माप विज्ञान) के अधिकारी सलिल ल्यूक व रीना शर्मा द्वारा सीआईएस के माध्यम से प्राप्त निरीक्षण के आधार पर कीरतपुर मे चावल फैक्ट्री व नमकीन फैक्ट्री, पिपरिया में चावल फैक्ट्री व इटारसी मे इंडियन ऑयल डिपो की जाँच की गई। जिसमे दो फैक्ट्री को नियम के उल्लघंन करने पर कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किये गये। बताया गया कि इसके साथ निरीक्षको द्वारा किराना दुकान, मिठाई, बेकरी संस्थान, वेयर हाउस के धर्मकोंटे, हाट बाजारो व उचित मूल्य की दुकानो की सघन जाँच कर पैकेज वस्तु नियम 2011 का व विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के अंर्तगत कार्यवाही कर 13 प्रकरण दर्ज किये गये। व्यापारिक संस्थाओं के नापतौल उपकरणों का सत्यापन कार्य किया गया, जिससे अभी तक 20 लाख 73 हजार 559 रूपये शासकीय राजस्व प्राप्त किया गया है। नाप तौल अधिकारी सलिल ल्यूक द्वारा उपभोक्ताओ को त्यौहार मे खरीदी करते समय विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया गया है कि पूर्व पैक की गई सामग्री / वस्त

झंडा दिवस के कार्यक्रमों के चलते बम डिस्पोजल डिफ्यूज संबंधी दी जानकारी

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  पु लिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश अनुसार 21 से 31 अक्टूबर तक झंडा दिवस के कार्यक्रमों के चलते शासकीय स्कूलों के बालक बालिकाओं को पुलिस लाइन वेलफेयर भवन में आपदा आतंक निरोधी दस्ता द्वारा बम डिस्पोजल डिफ्यूज संबंधी जानकारी दी गई। इसी क्रम में इकाई के आर्म्स स्टाफ द्वारा हथियारों के संबंध में जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं से निबंध पेंटिंग वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहीदों के बलिदान पर व्याख्यान दिए गए। जिसमें शासकीय माध्यमिक शाला कोठी बाजार के छात्र-छात्र तथा पुलिस परिवार के बच्चे शामिल हुए।

नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ की अंडर 15 में 30 खिलाड़ियों का चयन

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ की अंडर 15 खिलाड़ियों की आज चयन प्रक्रिया में 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जो अग्रिम चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे। बुधवार को प्रातः 9:30 पर एमपीसीए ग्राउंड, नर्मदापुरम में सभी बच्चों को उपस्थित होना है। चयनित खिलाड़ियों में विराट सिंह, विराट राजपूत, गर्व यादव, गोपाल रघुवंशी, आरफ़ कुरैशी, अंकुश सराठे, अथर्व पटेल, सौम्या रघुवंशी, जयेद्र रजक, यश गौर, वेदांत चौहान, भव्य चौहान, आर्यन चौरे, नमन मीना, लकी मालवीय, प्रणय दोहरे, विनय मेघवानी, अमोग वर्मा, अथर्व राय, सत्यम गोस्वामी, गौरव गौर, अभिषेक यादव, रूद्र शिवराज, चिराग गिरी, पियूष प्रजापति, कृष्णा पटवा, आयुष नामदेव, अमनदीप, श्रेयाश पटेल, दक्ष चौरे का चयन हुआ है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार जनसुनवाई में हुआ त्वरित निराकरण

Image
माखन नगर निवासी सलीम शाह ट्राइसाइकिल पाकर हुए खुश जनसुनवाई में 101 शिकायतें प्राप्त ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  मं गलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम (अपर कलेक्टर) डीके सिंह ने लोगों की समस्याओं पर सुनवाई की। इस दौरान कुल 101 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, और अवैध कब्जे से जुड़ी समस्याएं भी शामिल थीं।जनसुनवाई के दौरान माखननगर तहसील के बागरा तवा निवासी सलीम शाह द्वारा ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गाया था। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार उनको सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एक ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। सलीम शाह ने कलेक्टर द्वारा उनकी समस्या के त्वरित समाधान पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। सलीम शाह ने कहा कि इस ट्राइसाइकिल की मदद से उन्हें जीवकोपार्जन के लिए आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। कलेक्टर नर्मदापुरम का यह कदम उनकी संवेदनशीलता और सहायतापूर्ण स्वभाव को परिलक्ष

इतिहास संस्कृति से रूबरू हुए नर्मदा महाविद्यालय के विद्यार्थी

Image
इतिहास की विरासत है शैल चित्र एवं मूर्तिकला : डॉ हंसा व्यास विद्यार्थियों ने आदमगढ़ पहाड़ी पर कचरे को बटोर कर दिया स्वच्छता का संदेश ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम जिले में पर्यटन के विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार गतिविधियों को किया जा रहा है। जिसके लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर नर्मदापुरम् सोनिया मीना के मार्गदर्शन में इंडियन ग्रामीण सर्विसेज द्वारा नर्मदा महाविद्यालय में पर्यटन में रोजगार की संभावनाओं को लेकर कौशल विकास का प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के इतिहास विभाग में जारी है। इसी संदर्भ में महाविद्यालय के इतिहास, चित्रकला तथा पर्यटन के विद्यार्थियों को आदमगढ़ और संग्रहालय का भ्रमण कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अमिता जोशी ने शैक्षणिक भ्रमण के लिए महाविद्यालय की बस को हरी झंडी दिखाई और विद्यार्थियों से कहा कि शैक्षणिक भ्रमण व्यावहारिक धरातल पर ज्ञान कराता है और साथ ही साथ व्यक्तित्व का विकास भी करता है। आदमगढ़ की पहाड़ियों के शैल चित्रों पर प्रकाश डालते हु

प्रज्ञा प्रवाह व्याख्यानमाला : कुशल रणनीतिकार, योद्धा और जनसेवक थीं लोकमाता अहिल्याबाई : प्रमोद शर्मा

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  लो कमाता अहिल्याबाई होल्कर महारानी होने के साथ साथ कुशल रणनीतिकार, योद्धा, संवेदनशील महिला और सच्ची जनसेवक थीं। उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है। यह बात प्रज्ञा प्रवाह के विभाग संयोजक प्रमोद शर्मा ने बुधवार को बीटीआई स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर व्याख्यानमाला के तहत आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।  श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महारानी द्वारा जनहित में जानकारी किए गए वे आज भी याद किए जाते हैं। उनकी जनसेवा का क्षेत्र बहुत व्यापक था। उन्होंने जनता की सेवा के लिए राज्य की सीमाओं में नहीं बांधा। इसके विपरीत समूचे देश में जनहित के कार्य कराए। उन्होंने स्वयं को कभी शासक नहीं माना। वे अपने आप को शिव जी का प्रतिनिधि मानकर ही राज्य का संचालन करती थी। वे आदेश के नीचे राज्य मुद्रा के साथ हस्ताक्षर के स्थान पर श्री शंकर लिख देती थीं। उन्होंने महिलाओं, किसानों और जन सामान्य को सुविधा देने के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाईं और कार्य किए। महिलाओं के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी उन्होंने क्रां