सोयाबीन एवं धान की गुणवत्ता परीक्षण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया आयोजित


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

जिला प्रबंधक म.प्र.वे.लॉ.का. नर्मदापुरम वासुदेव दवण्‍डे ने बताया कि मप्र वेअरहाउसिग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन भोपाल के निर्देशानुसार गत दिवस खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में सोयाबीन एवं धान की गुणवत्ता परीक्षण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला कार्यालय नर्मदापुरम में किया गया। जिसमें नर्मदापुरम जिले के शाखाओं पर कार्यरत शाखा प्रबंधक एवं गुणवत्ता नियंत्रक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजि. कार्पो. नर्मदापुरम अतुल सोरटे, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र ब्रजेश नामदेव, प्रबंधक (गु.नि.) भारतीय खाद्य निगम ललित पाटीदार, प्रबंधक एन.सी.सी.एफ. अनिल एवं जिला उपार्जन समिति नर्मदापुरम के सदस्य जे.आर. हेडाऊ उपसंचालक (कृषि), जिला प्रबंधक सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन मेघराज यादव, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड देवेन्द्र यादव एवं जिला प्रबंधक म.प्र. वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन नर्मदापुरम वासुदेव दवण्डे ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सोयाबीन उपार्जन में नमी निर्धारण के महत्व पर प्रकाश डाला एवं केलीब्रेटेड प्रिन्टिङ वाले नमी मापक यंत्र से ही नमी का आंकलन करने हेतु निर्देश दिये गये। भारत सरकार द्वारा सोयाबीन एवं धान हेतु निर्धारित एफ.एफ.क्यू. मापदण्ड के ऊपर विस्तार से प्रशिक्षण में अवगत कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला