पिपरिया गल्ला मंडी में खड़े ट्रैक्टरों पर दुर्घटना रोकने आरटीओ ने लगाए रेडियम


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

शुक्रवार को संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में विभागीय टीम तथा मंडी उपसचिव रोहित द्विवेदी द्वारा पिपरिया गल्ला मंडी पहुंचकर किसानों की फसल लेकर आए हुए ट्रैक्टरों की ट्रालियों में पीछे की ओर लाइट न होने से होने वाले हादसों से सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम लगाए गए। 

वीडियो यहां देखिए - 


लगभग 120 ट्रैक्टरों में रेडियम लगाया गया तथा मंडी सचिव से बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम लगाने के लिए कहा गया। जिससे हादसों में कमी लाया जा सके, मंडी उपसचिव द्वारा लगभग 1200 ट्रैक्टर ट्रालियों की संख्या बताए जाने पर आरटीओ अधिकारी द्वारा शीघ्र ही सभी ट्रैक्टरों पर रेडियम लगाने को कहा गया तथा सही रेडियम उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त कराया गया। इसके बाद आरटीओ अधिकारी द्वारा ट्रैक्टर चालको को अपने वाहनों के दस्तावेजों पूर्ण करने, नाबालिको को वाहन न चलाने, बीमा कराने के साथ ही यातायात नियमों की जानकारी दी गई। 


रात के अंधेरे में ट्रालियों में लाइट न होने के कारण दुर्घटना की संभावना ज्यादा होती है, रेडियम लगे होने से रात के समय दूर से ट्रालियों की पहचान हो जाती है। इसी उद्देश्य से अभी तक आरटीओ टीम द्वारा पिपरिया मंडी में अनाज लेकर आए ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम लगाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला