कलेक्टर के निर्देशानुसार जनसुनवाई में हुआ त्वरित निराकरण
- माखन नगर निवासी सलीम शाह ट्राइसाइकिल पाकर हुए खुश
- जनसुनवाई में 101 शिकायतें प्राप्त
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम (अपर कलेक्टर) डीके सिंह ने लोगों की समस्याओं पर सुनवाई की। इस दौरान कुल 101 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, और अवैध कब्जे से जुड़ी समस्याएं भी शामिल थीं।जनसुनवाई के दौरान माखननगर तहसील के बागरा तवा निवासी सलीम शाह द्वारा ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गाया था। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार उनको सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एक ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। सलीम शाह ने कलेक्टर द्वारा उनकी समस्या के त्वरित समाधान पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। सलीम शाह ने कहा कि इस ट्राइसाइकिल की मदद से उन्हें जीवकोपार्जन के लिए आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। कलेक्टर नर्मदापुरम का यह कदम उनकी संवेदनशीलता और सहायतापूर्ण स्वभाव को परिलक्षित करता है। जनसुनवाई में इसके अतिरिक्त एडीएम डीके सिंह ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निराकरण किया जाए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने समस्याओं का तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment