सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने निकाला पथ संचलन


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का पहला सफल पथ संचलन दुर्गा मंदिर सूरजगंज से प्रारंभ होकर द्वारकाधीश बड़े मंदिर तक गया जिसमें 300 से अधिक मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी बहनों ने यात्रा में अपना शौर्य पराक्रम और जोश दिखाया उन्होंने जय भवानी जय श्री राम के नारे लगाए।जगह जगह पुष्प वर्षा गणमान्य नागरिको द्वारा की गई।बड़े मंदिर में विशाल सभा हुई तदोपरांत स्वल्पाहार के साथ मान वंदना कार्यक्रम का समापन हुआ।इसके पहले भगवा साफे पहनकर डी जे के संगीत पर यात्रा निकाली।घोड़े पर रानी दुर्गावती एवं देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमूर्ति के रूप में तलवार लेकर डॉली सांकरिया एवं नंदिनी चौहान निकलीं। 

पथ संचलन का वीडियो यहां देखिए - 


खुली जीप में दुर्गावाहिनी बहने पताका फहराते हुए निकलीं।अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर व साफा बांधकर किया।विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति के मान वंदना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम विभाग सह संयोजिका दीदी स्मिता तोमर ने वीरांगना रानी दुर्गावती एवं देवी अहिल्याबाई होलकर के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि के रूप में वात्सल हॉस्पिटल की संचालिका डॉ पूजा गुप्ता ने समाज में महिलाओं की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की प्रांत सह संयोजिका भावना सिंह गौड़ ने वर्तमान समय में राक्षसों का नाश करने हेतु दुर्गा वाहिनी संगठन की महत्वता बताई और जुड़ने की सलाह दी और शास्त्र के साथ अपनी सुरक्षा हेतु शस्त्र रखने की सभी मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी बहनों को सलाह दी। मंच पर अतिथियों के अलावा तरुणा सोनी जिला संयोजका मातृशक्ति जिला नर्मदापुरम, अनीता तिवारी नगर संयाजिका मातृशक्ति इटारसी नगर उपस्थित रहीं। संचालन कर रही आरती मालवीय ने एकल गीत प्रस्तुत किया। नीतू साहू ने व्यवस्थाओं को संभाला, सहयोगी के रूप में आशा गोस्वामी, अंजली नागेश, कुसुम मेहरा,अर्चना सतपुते, राधिका भदौरिया, अनन्या भदौरिया, शारदा अधिकारी, उषा कुरेले,सुधा सराठे, चंद्रकला नागवंशी,सोनम विश्वकर्मा रही।कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया जी की सक्रिय भूमिका रही। 

बड़े मंदिर में विशाल जनसभा का वीडियो यहां देखिए - 


विहिप प्रान्त सह धर्माचार्य प्रमुख शिव राठौर ,जिलाध्यक्ष सुभाष दुबे, जिला मंत्री चेतन राजपूत,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद गालर,जिला उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह,जिला संयोजक नितिन मेषकर,नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,संतोष शर्मा का सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। नगर मंत्री यश शर्मा एवं नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी जी के साथ दिनेश कीर,प्रदीप दायमा, दीपक पटेल, संदीप चौरे,प्रदीप कैथवास,अंकित राठौर,वीरू बाथरी,इंदर मेहरा,राजेश राठौर,मुन्नू चंदेले, विशाल केवट, विकास कटारे, राजेश सराठे,राजा,सृजन, मोहित तिवारी आदि ने मोर्चा संभाला। पथ संचलन में महिला पार्षदों ने भी भाग लिया इनमें मुख्य रूप से पार्षद अमृता मनीष सिंह ठाकुर,सीमा सिंह भदौरिया,गीता देवेंद्र पटेल उपस्थित रहीं। द्वारकाधीश बड़े मंदिर से दीदी हेमा पुरोहित जी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी बहनें उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला