अपने बीच कलेक्टर को पाकर खुशी से झूम उठे दिव्यांग बच्‍चे


  • मुझे इन बच्चों के बीच आकर, उनसे बात करके बहुत ही अच्छा लगा : सोनिया मीना 

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

दिव्यांग संस्था में दिव्यांग बच्चों द्वारा दिवाली के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार हस्तकला उत्पादन का निर्माण एवं लक्ष्मी प्रतिमा बनाए गए हैं जिसे देखने नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर ने आज संस्था में बच्चों के द्वारा बनाए गए उत्पादकों को देखा और दिव्यांग जनों की बनाई सामग्री खरीद कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं उनके शिक्षण प्रशिक्षण कौशल विकास की जानकारी सुश्री अफरोज खान से ली। कलेक्‍टर को अपने बीच पाकर दिव्‍यांग बच्‍चे खुशी से झूम उठे। कलेक्टर ने कहा कि मुझे इन बच्चों के बीच आकर, उनसे बात करके बहुत ही अच्छा लगा एवं उन्‍होने बच्‍चों के व्यावहारिक कौशल की सराहना की। संस्था द्वाराऔ बच्चों को दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं रचनात्मक कार्य की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष योगेश शर्मा द्वारा बताया गया कि संस्था बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों का स्टाल विवेकानंद घाट पर 29 एवं 30 अक्‍टूबर को प्रदर्शन हेतु लगाया जाएगा। इस अवसर पर संस्था में सभी सहयोगी सदस्य उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला