शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी के तत्वावधान में संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के तत्त्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, एवं खेल अधिकारी संजीव कैथवास के मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नर्मदापुरम के खूबसूरत एनडीसीए ग्राउंड में संपन्न हुआ। जिसमें संभाग की चार टीमें भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर की महिला क्रिकेट टीम ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सेलेक्टर के रूप में भोपाल से डॉ. सी एस धाकड़, रायसेन जिले से दीक्षा सिंह, सीहोर जिले से सुमित सिंह शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में टीम मैनेजर के रूप में भोपाल से डॉ.धाकड़ सर, संजय सर, रायसेन जिले से सोम प्रकाश, प्रियंका मैडम, नर्मदापुरम से राहुल सराठे, डॉ.संजय आर्य, सीहोर जिले से नीतू मैडम, बैतूल महाविद्यालय से कंचन शर्मा कोच मैनेजर के रूप में शामिल हुए। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल और रायसेन की टीम फाइनल में पहुंची जिसमें भोपाल महिला क्रिकेट टीम के द्वारा रायसेन को एक तरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराते हुए अपना दबदबा कायम रखा। बेस्ट बॉलर का खिताब खिलाड़ी मुस्कान विश्वास और बेस्ट बेस्टमैन अंशुलिका को प्राप्त हुआ। संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अनुभवी एम्पायर वर्षा पटेल एवं विष्णु प्रसाद बौरासी रहे मैच स्कोरर की भूमिका गौतम ने निभाई। मैच का आंखों देखा हाल डॉ मनीष कुमार चौरे द्वारा सुनाया। मंच संचालन डॉ संतोष अहिरवार द्वारा किया गया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. असुंता कुजूर उपस्थित रहे प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में जिले के महाविद्यालय से ट्रायल देने के लिए महिला खिलाड़ी शामिल हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने अपने उद्बोधन में टीम लेकर आए जिले के मैनेजर एवं कोच को स्वागत करते हुए विजय टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया । साथ ही खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने खेल अधिकारी संजीव कैथवास उनके सहयोगी डॉ मनीष कुमार चौरे, डॉ.संतोष अहिरवार और अनिल चौरे शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments
Post a Comment