झंडा दिवस के कार्यक्रमों के चलते बम डिस्पोजल डिफ्यूज संबंधी दी जानकारी


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश अनुसार 21 से 31 अक्टूबर तक झंडा दिवस के कार्यक्रमों के चलते शासकीय स्कूलों के बालक बालिकाओं को पुलिस लाइन वेलफेयर भवन में आपदा आतंक निरोधी दस्ता द्वारा बम डिस्पोजल डिफ्यूज संबंधी जानकारी दी गई। इसी क्रम में इकाई के आर्म्स स्टाफ द्वारा हथियारों के संबंध में जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं से निबंध पेंटिंग वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहीदों के बलिदान पर व्याख्यान दिए गए। जिसमें शासकीय माध्यमिक शाला कोठी बाजार के छात्र-छात्र तथा पुलिस परिवार के बच्चे शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला