आबकारी विभाग का अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान जारी
- नर्मदापुरम एवं इटारसी क्षेत्र में स्कूटी में अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
कलेक्टर सोनिया मीना के अवैध शराब विक्रय, निर्माण, के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन पर जिला नर्मदा पुरम में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण,विक्रय एवं निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के 28 अक्टूबर को वृत नर्मदापुरम बी की रात्रि के समय मुखबिर की सूचना के आधार पर बांद्राभान से आगे तवा नदी के पार ग्राम सांगा खेड़ा कला रोड पर नाकाबंदी की गई जिसमें राजेश कीर पिता मोतीराम कीर निवासी सांगाखेड़ा कला को रात के अंधेरे में परिवहन करते हुए स्कूटी से 70 पाव देसी मदिरा प्लेन के साथ शराब जप्त किया गया। मौके पर कार्रवाई कर आरोपी की विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर पश्चात न्यायालय में पेश करने हेतु जमानत मुचलके पर छोड़ा गया। जप्त मदिरा एवं स्कूटी की कीमत लगभग 60 हजार रुपए आंकी गई है। वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी टीम द्वारा मंगलवार को ग्राम सुखतवा, चार टेकरा एवं जामुन डोल में कार्यवाही की गई। जप्त सामग्री 38 लीटर हाथ भट्टी मदिरा महुआ लहान 750 किलोग्राम जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 79 हजार रुपए आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 5 प्रकरण कायम कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी राजेश साहू, आबकारी उपनिरीक्षक आबकारी आबकारी उपनिरीक्षक हेमन्त चौकसे, कृष्ण कुमार पड़रिया, रानी अहिरवार, आरक्षक गोपाल रघुवंशी, मनोज रघुवंशी, राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया आबकारी, विकास लोखंडे, गणपति, योगेश महोबिया, भावना आदि आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment