समेरिटंस में दीपावली उत्सव के दौरान विविध आयोजन


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

मेरिटन्स स्कूल में इन दिनों दीपावली उत्सव की धूम है। इन्हीं उत्सवों के दौरान शनिवार को भगवान राम के चरित्र कोबलेकर विविध आयोजन किए गए। विद्यालय के प्री प्राइमरी विभाग में बच्चों द्वारा फूलों को रंगोली का निर्माण किया गया। बच्चों ने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में मनमोहक रंगीली उकेरी। जबकि प्राइमरी विभाग में रामलीला का मंचन किया गया। साथ ही रामचरित मानस और भजन गायन स्पर्धा भी हुई। विद्यालय के हायर सैकंडरी विभाग में सुबह की प्रार्थना सभा में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने हनुमान चालीसा की वैज्ञानिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिक्षक प्रमोद शर्मा ने हनुमान के चरित्र की व्याख्या करते हुए बताया कि सर्वगुण सम्पन्न होने के बाद भी हनुमानजी विनम्र हैं। वे निरहंकारी हैं। उनके बिना राम का चरित्र पूर्ण नहीं होता। विद्यालय में सोमवार को भी रामकथा पर आधारित कार्यक्रम होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला