नाप तौल विभाग द्वारा चलाया गया त्यौहार में विशेष जॉंच अभियान


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

प्रभारी सहायक नियंत्रक नापतौल नर्मदापुरम ने जानकारी देते हुए बताया कि सितम्बर माह में नर्मदापुरम् जिले मे नाप तौल विभाग (विधिक माप विज्ञान) के अधिकारी सलिल ल्यूक व रीना शर्मा द्वारा सीआईएस के माध्यम से प्राप्त निरीक्षण के आधार पर कीरतपुर मे चावल फैक्ट्री व नमकीन फैक्ट्री, पिपरिया में चावल फैक्ट्री व इटारसी मे इंडियन ऑयल डिपो की जाँच की गई। जिसमे दो फैक्ट्री को नियम के उल्लघंन करने पर कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किये गये। बताया गया कि इसके साथ निरीक्षको द्वारा किराना दुकान, मिठाई, बेकरी संस्थान, वेयर हाउस के धर्मकोंटे, हाट बाजारो व उचित मूल्य की दुकानो की सघन जाँच कर पैकेज वस्तु नियम 2011 का व विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के अंर्तगत कार्यवाही कर 13 प्रकरण दर्ज किये गये।


व्यापारिक संस्थाओं के नापतौल उपकरणों का सत्यापन कार्य किया गया, जिससे अभी तक 20 लाख 73 हजार 559 रूपये शासकीय राजस्व प्राप्त किया गया है। नाप तौल अधिकारी सलिल ल्यूक द्वारा उपभोक्ताओ को त्यौहार मे खरीदी करते समय विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया गया है कि पूर्व पैक की गई सामग्री / वस्तु पर विधिक मापविज्ञान (पैकेज वस्तु नियम) 2011 के सही घोषणा वाला पैकेट / डिब्बा बंद वस्तु की ही खरीदी करे। जैसे डिब्बा बंद वस्तु पर पैकर/ निर्माता का पूरा नाम, पता कन्जूमर मोबाइल नंबर ईमेल आईडी, पैकेट मे रखे समान का शुद्ध वजन, मूल्य / यूएसपी मूल्य तथा पैकिगं व एक्सपायसिगं दिनॉक आदि अंकित हो।बताया गया कि विभाग द्वारा त्यौहार मे विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिसमे उपभेक्ताओ से त्यौहार मे जुडी संस्थानो की जाँच की जा रही है नियम का पालन न करने वाली संस्थानो पर कार्यवाही जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला